Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

पंजाब : शिवसेना नेताओं की हत्या मामले में आरोप-पत्र दाखिल

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 20 मई (आईएएनएस)| राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शिवसेना की पंजाब इकाई के नेताओं -दुर्गा गुप्ता और सतपाल शर्मा- की हत्या के सिलसिले में 15 आरोपियों के खिलाफ दो अलग-अलग आरोप-पत्र दाखिल किए हैं। शर्मा व उनके बेटे रमेश शर्मा की 25 फरवरी, 2017 को हत्या हुई थी, जबकि गुप्ता की हत्या 23 अप्रैल, 2016 को हुई थी।

यह आरोप-पत्र मोहाली की विशेष अदालत में 19 मई को दाखिल किए गए। यह आरोप-पत्र में आपराधिक साजिश, हत्या जैसे विभिन्न आरोप से निपटने वाली भारतीय दंड संहिता की धाराओं व गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम व शस्त्र अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों तहत दाखिल किया गया है।

एनआईए ने हरदीप सिंह उर्फ शेरा, रमनदीप सिंह उर्फ बग्गा, घर्मेद्र सिंह, अनिल कुमार, जगतार सिंह जोहल, अमरिंदर सिंह, मनप्रीत सिंह, रविपाल सिंह, प्रह्लाद सिंह, परवेज उर्फ फरू, मलूक तोमर, हरमीत सिह, गुरजिंदर सिंह, गुरशरणबीर सिंह व गुरजंत सिंह ढिल्लन को मामले में आरोपी बनाया है।

आरोप-पत्र में कहा गया है, जांच के दौरान पाया गया कि सतपाल शर्मा, उनके बेटे रमेश शर्मा व दुर्गा गुप्ता राष्ट्र विरोधी साजिश का हिस्सा थे, जिसे खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) के वरिष्ठ नेतृत्व ने रचा था। इस साजिश के तहत जनवरी 2016 से अक्टूबर 2017 के बीच पंजाब में लक्षित हत्याओं/हत्या की कोशिशों की आठ घटनाओं को अंजाम दिया गया।

आरोप-पत्र में कहा गया है, निशाना बनाए गए सभी लोग एक विशेष समुदाय व संगठन से थे। इस साजिश का उद्देश्य पंजाब में कानून-व्यवस्था को अस्थिर करना और राज्य में आतंकवाद को पुनर्जीवित करना था।

एनआईए ने कहा है कि जांच के दौरान पाया गया कि साजिश पाकिस्तान, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, इटली और संयुक्त अरब अमीरात सहित कई देशों में रची गई थी। साजिश के हिस्से के तौर पर अपराधियों को इटली, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन से बड़ी मात्रा में धनराशि प्रदान की गई थी।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending