मुख्य समाचार
जहरीली शराब से अब कानपुर देहात में 5 की मौत, दो दर्जन बीमार
कानपुर, 20 मई (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर के बाद अब रविवार को कानपुर देहात के गांवों में जहरीली-मिलावटी शराब पीने से लोगों के मरने का मामला सामने आया है। कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र के गांवों में रविवार सुबह जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं दो दर्जन से ज्यादा लोग शराब पीने की वजह से गंभीर रूप से बीमार बताए जा रहे हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कानपुर शहर के सचेंडी थाना क्षेत्र के हेतपुर, सुरार व दूल गांव में शनिवार को जहरीली शराब पीने से रिटायर्ड दरोगा जगजीवन राम (62), किसान रचनेश शुक्ला (50), प्राइवेट कर्मी राजेंद्र कुमार तोमर (45) किसान उमेश यादव (35) और रामजीवन कोरी उर्फ उमेश की मौत हो गई थी। इन सभी ने शराब एक देसी ठेके से खरीदी थी।
जानकारी के मुताबिक कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र के मड़ौली, बलेथा, मघईपुरवा व भंवरपुर गांव में रविवार सुबह जहरीली शराब पीने से 5 की मौत हो गई। जबकि दो दर्जन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें जिला अस्पताल अकबरपुर में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि सभी ने शनिवार को एक ही देसी शराब ठेके से शराब खरीदी थी। सूचना मिलने पर डीएम और एसएसपी मौके पर पहुंचे और ठेका सीज कर दिया गया।
शराब दुकान का अनुज्ञापी बैरी शिवली कानपुर देहात निवासी सतीश मिश्रा बताया जा रहा है, जो मौके से फरार है। उधर दुकान का सेल्समैन हजारों क्वार्टर शराब में आग लगा कर फरार हो गया है। पुलिस मौके पर छानबीन करने में जुटी है।
मृतकों की पहचान रूरा थाना क्षेत्र के मड़ौली निवासी श्यामू (40), छुन्ना कुशवाहा (28), हरी मिश्रा (50) व बलेथा के नारेबद्र सिंह (40) व एक अन्य के रूप में हुई है। गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के सामने हंगामा किया और शवों को उठने नहीं दिया। लोगों का गुस्सा देख कई थानों की फोर्स और पीएसी को बुलाया गया। गांव में तनाव के मद्देनजर फोर्स को तैनात किया गया है। डीएम और एसएसपी के आश्वासन पर बलेथा के मृतक के परिजनों ने शव उठाने दिया।
मामले को संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीएम से हादसे की जानकारी ली है। सीएम ने शराब से मौत के मामले में सभी मृतक आश्रितों को दो-दो लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है। साथ ही दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
आशंका जताई जा रही है कि रूरा के मढौली गांव में भी शराब उन्नाव की उसी डिस्टलरी से सप्लाई की गई होगी, जिससे कानपुर के सचेंडी में हुई थी।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
मनोरंजन2 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
मुख्य समाचार3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
-
नेशनल2 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
नेशनल2 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर
-
ऑफ़बीट2 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती आज, सीएम योगी समेत बड़े नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल1 day ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
ऑफ़बीट1 day ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन