मुख्य समाचार
जापान : केबिन में धुआं भरने के बाद विमान खाली कराया गया
टोक्यो, 21 मई (आईएएनएस)| जापान में एक हवाई अड्डे पर सोमवार को आल निपन एयरवेज (एएनए) के बोइंग 767 विमान के उड़ान भरने से पहले इसके केबिन में धुआं भर गया जिसके बाद इसे तुरंत खाली करा दिया गया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि उड़ान संख्या 809 का विमान नरिटा हवाई अड्डे से हांगकांग की उड़ान भरने के लिए तैयार था। विमान के दरवाजे बंद होने के कुछ ही मिनटों के बाद इसमें सवार 137 सवारों को उतार दिया गया।
एजेंसी ने एक यात्री के हवाले से बताया, विमान के दरवाजे बंद होते ही एयर कंडीशनर से धुआं निकलने लगा और पूरा केबिन जल्द ही धुएं से भर गया।
उन्होंने बताया, वहां किसी पुर्जे के जलने की गंध थी, इसलिए मैंने अपने रूमाल से नाक और मुंह ढंक लिया।
एक अधिकारी ने बताया कि विमान से निकाले गए कम से कम चार लोगों ने तबियत खराब होने की शिकायत की, हालांकि किसी को अस्पताल में भर्ती नहीं हुआ है।
जापान के पर्यटन मंत्रालय ने कहा कि विमान में आग लगने का कोई प्रमाण नहीं मिला है लेकिन जांच में विमान के पिछले हिस्से में मौजूद अतिरिक्त इंजन से तेल रिसता हुआ पाया गया।
एएनए के एक अधिकारी ने बताया कि विमानन कंपनी निजी स्तर पर भी जांच कर रही है।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
मनोरंजन2 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
नेशनल2 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
नेशनल2 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर
-
ऑफ़बीट2 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
ऑफ़बीट1 day ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
छत्तीसगढ़2 days ago
सीएम विष्णुदेव साय ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, पत्नी भी थीं साथ
-
Success Story2 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत