Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

तकनीकी शिक्षा की भविष्य भूमिका पर बीएचयू में चर्चा

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 21 मई (आईएएनएस)| इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (आईआईटी बीएचयू) ने अपने सौ साल पूरे होने पर ‘लीडर निर्माण : भारत में तकनीकी शिक्षा की भविष्य भूमिका’ पर पैनल चर्चा की और इंजीनियरिंग में नवाचार व तकनीकी शिक्षा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया।

आईआईटी बीएचयू के डॉयरेक्टर प्रोफेसर राजीव सांगल ने कहा, पारम्परिक अध्ययन का समर्थन करने और आईसीटी, एमओओसी जैसी नई पद्वतियों को तकनीकी शिक्षा में पढ़ाने और प्रोजेक्ट से जुड़े शिक्षण को बढ़ाने की सख्त जरूरत है। हमें बेहतर प्रभाव के लिए गुणवत्ता का आकलन करने की आवश्यकता है। इसके अलावा अनुसंधानों को देश की जरूरतों के अनुसार जुड़ने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा, छात्रों को विभिन्न उदाहरणों से प्रेरित करने की जरूरत है। आईआईटी बीएचयू में हम मिलकर मानव मूल्यों की भावनाओं को समझते हुए इन दिशाओं में काम कर रहे है। वैश्विक परिदृश्य में कड़ी प्रतिस्पर्धा को देखते हुए तकनीकी संस्थानों को गुणवता बढ़ाने के लिए आगे आना चाहिए और छात्रों को सिद्वांतों से युक्त शिक्षा देने का उद्देश्य होना चाहिए।

इस कार्यक्रम में एसोसिएशन ऑफ आईआईटी बी.एच.यू. एल्यूमनी (एआईबीए) ने अपने अपने क्षेत्र में बेहतरीन योगदान दे रही जानीमानी हस्तियों को सम्मानित किया।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending