Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

ग्राम स्वराज अभियान घर-घर सेवा वितरण का बढ़िया उदाहरण : मोदी

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 24 मई (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि ‘ग्राम स्वराज अभियान’ गरीबों के घरों तक प्रभावी सेवा पहुंचाने का एक बढ़िया उदाहरण है और दावा किया कि इस पहल से सात बड़ी कल्याणकारी योजनाओं की पूरी कवरेज सुनिश्चित हुई है।

मोदी ने अपने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत, कई टीमें गांवों में गई और केंद्र सरकार की सात अग्रणी योजनाओं के संपूर्ण कवरेज को सुनिश्चित किया। यह पहल घर-घर प्रभावी सेवाओं को पहुंचाने और जीवन को और सुगम बनाने का बढ़िया उदाहरण है।

मोदी ने कहा कि ग्राम स्वराज अभियान केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई अनोखी पहल है जिसके अंतर्गत 14 अप्रैल से 5 मई तक विकास के नतीजों को 16,850 गांवों में गरीब से गरीब लोगों तक पहुंचाया गया जो कि दलित नेता बी.आर.अंबेडकर को श्रद्धांजलि है।

प्रधानमंत्री ने कहा, ग्राम स्वराज अभियान मंत्रियों, सांसदों, विधायकों और स्थानीय निकायों के प्रतिनिधियों, राज्य अधिकारियों, केंद्र सरकार के शीर्ष अधिकारियों, सिविल सोसायटी के सदस्यों और स्वयं सहायता समूहों के सक्रिय भागीदारी से सफल हुआ।

मोदी ने कहा कि 21 दिन के अभियान के दौरान 20,53,599 जन-धन लाभार्थियों, 16,14,388 प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लाभार्थियों और 26,10,506 प्रधानमंत्रही सुरक्षा बीमा योजना के लाभार्थियों को जोड़ा गया।

उन्होंने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत, लगभग 7.53 लाख उज्ज्वला कनेक्शन वितरित किए गए, जबकि सौभाग्य योजना के अंतर्गत 5,02,434 घरों को बिजली पहुंचाई गई।

मोदी ने कहा, इस दौरान 16,682 गांवों में 25.03 लाख एलईडी बल्ब वितरित किए गए।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending