मुख्य समाचार
जेनेटिक टेस्टिंग और टारगेटेड थेरेपी से कैंसर में हो सकता है सुधार : चिकित्सक
नासिक, 28 मई (आईएएनएस)| भारत में फेफड़ों के कैंसर के बढ़ते मामलों पर चिकित्सकों का कहना है कि जेनेटिक टेस्टिंग और टारगेटेड थेरेपी ड्रग्स से मरीजों की जीवनरक्षा में उल्लेखनीय रूप से सुधार हो सकता है।
रिसर्च एवं डायग्नॉस्टिक्स कंपनी मेडजेनोम की प्रिंसिपल साइंटिस्ट डॉ. विद्या एच. वेल्दोर ने कहा, कैंसर के ज्यादातर मामलों की प्रमुख वजह जेनेटिक म्युटेशन है, इसमें फेफड़ों का कैंसर भी शामिल है। टिश्यू बायप्सी के जरिए जरिए कैंसरकारी जेनेटिक म्युटेशन की पहचान करने के बाद डॉक्टर अधिक प्रभावशाली और बेहतर लक्षित दवाएं मरीज को दे सकते हैं, जिनसे कैंसरकारी कोशिकाओं पर निशााना साधा जा सकता है।
उन्होंने कहा, इस प्रकार क्लीनिकल नतीजों में सुधार होता है और कीमोथेरेपी के साइड-इफेक्ट्स से भी बचा जा सकता है। फेफड़ों के कैंसर के अलावा अन्य सभी प्रकार के कैंसर में जेनेटिक टेस्टिंग के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना बेहद जरूरी है।
भारत दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी तंबाकू खपत वाला देश है। यहां हर तीसरा वयस्क उपभोक्ता किसी ने किसी प्रकार के तंबाकू का सेवन करता है। सार्वजनिक स्वास्थ्य पर इसका प्रभाव काफी अधिक है, तंबाकू और तंबाकू जनित धुएं में 60 से अधिक ऐसे रसायन पाए जाते हैं जिन्हें कैंसरकारी माना जाता है। कैंसर की वजह से होने वाली मौतों में 42 प्रतिशत पुरुष और 18.3 प्रतिशत महिलाएं शामिल हैं।
तंबाकू की वजह से उत्पन्न होने वाले सर्वाधिक कैंसर में मुंह और फेफड़ों का कैंसर सबसे प्रमुख है। तंबाकू की वजह से केवल व्यक्ति को ही नुकसान नहीं पहुंचता। यह स्वास्थ्य रक्षा के खर्चो को बढ़ाने के साथ-साथ उत्पादकता में कमी लाता है।
फेफड़ों का कैंसर दो प्रकार का होता है, पहला नॉन स्मॉल सेल लंग कैंसर (एनएससीएलसी) जो कि सभी प्रकार के लंग कैंसर में 80 फीसदी होता है और धूम्रपान करने वालों और नहीं करने वालों दोनों श्रेणियों में पाया जाता है। स्मॉल सेल लंग कैंसर (एससीएलसी) सभी प्रकार के लंग कैंसर में 20 फीसदी होता है और यह मुख्य रूप से धूम्रपान करने वालों में पाया जाता है।
अपेक्स वेलनेस ऋषिकेश अस्तपताल, नासिक में कैंसर विशेषज्ञ डॉ. शैलेश बोंडारा ने कहा, फेफड़े के कैंसर का उपचार अब पर्सनलाइज्ड तरीके से मुमकिन है जबकि पहले सभी मामलों में एक ही उपचार प्रक्रिया को अपनाया जाता था। अब हम लंग कैंसर का उपचार मरीज की हिस्टॉलॉजी तथा जेनेटिक मैपिंग से करते हैं और इलाज के लिए कीमोथेरेपी से लेकर टैबलेट तक का नियमित इस्तेमाल किया जाता है। लंग कैंसर तब तक पकड़ में नहीं आता जब तक कि वह उन्नत अवस्था में नहीं पहुंच जाता।
उन्होंने कहा, फेफड़ों से संबंधित अन्य समस्याओं में लगातार खांसी, छाती में दर्द और सांस उखड़ना जैसे लक्षण आम हैं। लंग कैंसर का निदान अक्सर देरी से होता है, लेकिन छाती का एक्स-रे और स्पुटम साइटोलॉजी जैसी कम महंगी जांच प्रक्रियाओं की मदद से इसका आसान उपचार मुमकिन है।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
मनोरंजन2 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
नेशनल3 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
नेशनल3 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर
-
ऑफ़बीट2 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
ऑफ़बीट1 day ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
नेशनल1 day ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
छत्तीसगढ़3 days ago
सीएम विष्णुदेव साय ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, पत्नी भी थीं साथ