मुख्य समाचार
समावेशी विकास मॉडल पर संगोष्ठी
नई दिल्ली, 28 मई (आईएएनएस)| एचसीएल टेक्नोलॉजीज की सीएसआर शाखा एचसीएल फाउंडेशन ने सोमवार को यहां समावेशी विकास मॉडल पर विभिन्न एनजीओ के प्रतिनिधियों और जन संस्थाओं के विशेषज्ञों के साथ एक संगोष्ठी का आयोजन किया, जो देश भर में आयोजित की जा रही इस श्रंखला का 11वां आयोजन था।
इस कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न हिस्सों का प्रतिनिधित्व करने वाले 180 प्रतिभागियों ने भाग लिया। फाउंडेशन ने एक बयान में कहा कि क्षमता निर्माण पहल के हिस्से के रूप में, सतत विकास के लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण, जैसे विषयों पर स्थानीय एनजीओ के प्रतिनिधियों और जन संस्थाओं के विशेषज्ञों के साथ पैनल चचाएं और सार्वजनिक विचार-विमर्श सत्र आयोजित किए गए।
यह संगोष्ठी वर्ष 2017 में एचसीएल फाउंडेशन द्वारा प्रारंभ की गई क्षमता निर्माण पहलों का हिस्सा हैं। एचसीएल फाउंडेशन ने अब तक इस श्रृंखला में एक वर्ष की अवधि में, कोलकाता, मुंबई, पटना, रायपुर, गुवाहाटी, चंडीगढ़, इम्फाल, जयपुर, विजयवाड़ा और भुवनेश्वर जैसे शहरों में 10 संगोष्ठियों का आयोजन किया है। इस संगोष्ठी का आयोजन एक और आखिरी स्थान इटानगर में किया जाएगा।
फाउंडेशन के निदेशक (सीआरआर) व प्रमुख निधि पुंधीर ने कहा, आज का कार्यक्रम हमारे अखिल भारतीय संगोष्ठी श्रृंखला की 11वीं कड़ी है। हमें पूरी उम्मीद है कि, संगोष्ठियों के माध्यम से हम दूरदराज के ग्रामीण इलाकों में कार्यरत एनजीओ की क्षमता निर्माण में सकारात्मक योगदान दे सकेंगे तथा विचारों एवं समाधानों का परस्पर आदान-प्रदान संभव होगा।
साल 2015 में शुरू किया गया एचसीएल अनुदान, एचसीएल फाउंडेशन (हाइपरलिंक) के माध्यम से एचजीएल द्वारा कॉपोर्रेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) की प्रतिबद्धता के तहत दिया जाता है, जिसका उद्देश्य एनजीओ को सहायता प्रदान करना एवं उन्हें सशक्त बनाना, उनके साथ संलग्न होना तथा उनके अभूतपूर्व कार्यों को सम्मानित करना है।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
मनोरंजन2 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
नेशनल3 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
नेशनल3 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर
-
ऑफ़बीट2 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
ऑफ़बीट1 day ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
छत्तीसगढ़3 days ago
सीएम विष्णुदेव साय ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, पत्नी भी थीं साथ
-
Success Story2 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत