मुख्य समाचार
अजन्मे शिशुओं में गुणसूत्र विकार बताएगी एनआईपीटी
नई दिल्ली, 30 मई (आईएएनएस)| देश भर के 10 अस्पतालों में किए गए एक राष्ट्रव्यापी अध्ययन में पाया गया है कि नॉन- इंवैसिव प्रीनैटल टेस्ट (एनआईपीटी) पारंपरिक जैव रासायनिक परीक्षणों की तुलना में अजन्मे शिशुओं में गुणसूत्र असामान्यताओं का पता लगाने में अधिक प्रभावी, सटीक और सुरक्षित है।
वर्तमान समय में परम्परागत परीक्षणों के तौर पर डबल मार्कर (पहली तिमाही में) और क्वाड्रुपल मार्कर टेस्ट (दूसरी तिमाही) के अलावा अल्ट्रासाउंड का उपयोग किया जाता है।
जीनोमिक्स संचालित अनुसंधान और डायग्नोस्टिक्स फर्म मेडजीनोम द्वारा किए गए अध्ययन के मुख्य शोधकर्ता डॉ. आई. सी. वर्मा ने कहा, इस अध्ययन से पता चला है कि परंपरागत स्क्रीनिंग परीक्षणों की तुलना में नॉन-इंवैसिव प्रीनैटल स्क्रीनिंग टेस्ट (एनआईपीटी) द्वारा पहचान की गई गुणसूत्र असामान्यता के सही होने और भ्रूण में इसके मौजूद होने की संभावना अधिक होती है। इस प्रकार, एनआईपीटी अधिक सटीक परीक्षण विधि के रूप में प्रमाणित हुई है।
सर गंगा राम अस्पताल में इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल जेनेटिक्स एंड जीनोमिक्स के निदेशक डॉ. आई. सी. वर्मा ने कहा, भारत में अनुवांशिक विकारों से काफी मरीज पीड़ित हैं। अध्ययनों से पता चलता है कि भारत में गुणसूत्र असामान्यताएं जन्म लेने वाले 166 में से एक शिशु में होती हैं जबकि डाउन सिंड्रोम (गुणसूत्र संख्या 21 की ट्राइसोमी) होने की आशंका 800 में से एक शिशु मंे होता है।
उन्होंने कहा, इस तरह, भारत में हर साल डाउन सिंड्रोम वाले 32,500 शिशुओं का जन्म होता है, जो कि दुनिया में सबसे ज्यादा संख्या है। एनआईपीटी की जल्द से जल्द और सटीक स्क्रीनिंग से परिवारों को अपने बच्चे के अनुवांशिक स्वास्थ्य के बारे में जानने में मदद मिल सकती है और यदि आवश्यक हो तो उन्हें और सहायता प्राप्त करने में सक्षम बनाती है।
सर गंगाराम अस्पताल के डॉ. आई. सी. वर्मा ने कहा, पारंपरिक स्क्रीनिंग टेस्ट की तुलना में भारतीय महिलाओं के लिए एनआईपीटी बेहद सटीक है। यह भी ध्यान देने योग्य बात है कि परंपरागत स्क्रीनिंग विधियों से होने वाली जांच मंे गर्भावस्था को अधिक नुकसान पहुंचने की संभावना होती है, जबकि एनआईपीटी मंे कम जोखिम का खतरा रहता है। इसका मतलब यह है कि बड़ी संख्या में महिलाएं (96.2 प्रतिशत) ऐम्नीओसेन्टीसिस और कोरियोनिक विलस सैम्पलिंग जैसी इंवैसिव प्रक्रियाआंे से बच सकती हैं।
एनआईपीटी स्क्रीनिंग परीक्षण के लिए गर्भवती महिला के हाथ से रक्त का थोड़ा सा नमूना लिया जाता है और गुणसूत्र असमान्यताओं की पहचान करने के लिए गर्भवती महिला के खून में घूम रहे अजन्मे बच्चे के डीएनए का विश्लेशण किया जाता है।
क्लिनिकल सेटिंग में जहां एनआईपीटी की गई, गर्भवती महिलाओं में इंवैसिव प्रक्रियाओं में 50-70 प्रतिशत की महत्वपूर्ण कमी देखी गई। एनआईपीटी महिला अधिक दर्द से राहत देती है, परेशानी से बचाती है और इंवैसिव प्रक्रियाओं से शिशुओं को होने वाले नुकसान से बचाती है।
इस अध्ययन में भाग लेने वाले कुछ अस्पतालों में सर गंगा राम अस्पताल (दिल्ली), ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (दिल्ली), इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल (दिल्ली), पीजीआई (चंडीगढ़), रेनबो हॉस्पिटल (हैदराबाद), अमृता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (कोच्चि), श्री रामचंद्र मेडिकल कॉलेज (चेन्नई), जवाहर लाल नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेषन एंड रिसर्च (पांडिचेरी), सीमर (सीआईएमएआर) फर्टिलिटी सेंटर (कोच्चि), मणिपाल हॉस्पिटल (बेंगलुरू) शामिल थे।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
हरियाणा3 days ago
गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री किया गया, सीएम सैनी ने कहा फिल्म को जरूर देखें
-
करियर3 days ago
उ.प्र.पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने जारी किया 2024 कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट
-
राजनीति3 days ago
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की अपनी पहली लिस्ट, जानें किस को कहा से मिला टिकट
-
मनोरंजन2 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
मुख्य समाचार3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
-
नेशनल2 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
झारखण्ड3 days ago
JHARKHAND EXIT POLL : किसी बनेंगी सरकार, किसके सर पर सजेगा ताज ?
-
नेशनल2 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर