Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

ईडी ने नीरव मोदी मामले में पवन चक्की संयंत्र जब्त किया

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 30 मई (आईएएनएस)| हीरा कारोबारी नीरव मोदी के खिलाफ करोड़ों रुपये के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) धोखाधड़ी मामले की जांच के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को राजस्थान में एक पवन चक्की संयंत्र (विंड फर्म) जब्त किया है, जिसकी कीमत 58.80 करोड़ रुपये है।

एजेंसी ने धनशोधन रोकथाम अधिनियम के तहत 9.6 मेगावाट के पवन चक्की संयंत्र को जब्त किया।

ईडी ने एक बयान में कहा कि पवन चक्की संयत्र का स्वामित्व नीरव मोदी की तीन कंपनियों सोलर एक्सपोर्ट्स, स्टीलर डायमंडस, डायमंड आरयूएस– व उसके भाई निशाल की कंपनी निशाल मर्चेडाइजिंग प्राइवेट लिमिटेड के पास है।

ईडी ने 21 मई को नीरव मोदी की 171.26 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्तियां जब्त की थीं। इसमें 72.87 करोड़ रुपये मूल्य के मुंबई व सूरत के चार वाणिज्यिक परिसर, 106 बैंक खातों में 55.12 करोड़ रुपये, 35.86 करोड़ रुपये वाले 15 डीमैट खाते और 4.01 करोड़ रुपये कीमत की 11 कारें शामिल हैं।

ईडी ने फरवरी में नीरव मोदी की 21 अचल संपत्तियां व उसके नियंत्रण वाली कंपनियों को जब्त किया, जिसका बाजार मूल्य 523.72 करोड़ रुपये है।

एजेंसी हीरा कारोबारी नीरव मोदी व उसके चाचा मेहुल चोकसी के गीताजंलि समूह द्वारा पीएनबी से 13,400 करोड़ रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी मामले की जांच कर रही है। यह धोखाधड़ी 2011-17 में अवैध रूप से लेटर्स ऑफ अंडरटेकिंग (एलओयू) व फारेन लेटर्स ऑफ क्रेडिट (एफएलसी) जारी कर की गई।

ईडी अब तक देश भर में 251 से ज्यादा की संपत्तियों की तलाशी व हीरा, सोना, कीमती पत्थर व मोती जब्त कर चुकी है।

ईडी नीरव मोदी व मेहुल चोकसी समूह की 7,638 करोड़ मूल्य की अचल संपत्तियों को जब्त कर चुकी है।

नीरव मोदी, उसका परिवार व मेहुल चोकसी पीएनबी द्वारा पहली शिकायत दाखिल करने से एक महीने पहले जनवरी में देश से फरार हो गए थे।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending