मुख्य समाचार
बीएसएनएल ने मोबाइल एडवरटाइजिंग के क्षेत्र में किया प्रवेश
नई दिल्ली, 31 मई (आईएएनएस)| दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी ‘भारत संचार निगम लिमिटेड’ (बीएसएनएल) ने गुरुवार को ‘कॉल टु एक्शन कम्युनिकेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर कर इंडियन मोबाइल एडवरटाइजिंग इकोसिस्टम के क्षेत्र में अपने औपचारिक प्रवेश की घोषणा की। बीएसएनएस और कॉल टु एक्शन की साझेदारी मोबाइल एडवरटाइजिंग इको सिस्टम में नई क्रांति लाएगी। इसे मोबाइल नेटवर्क उपभोक्ताओं के लिए विशेष रूप से डिजाइन किया गया है, जिसमें उन्हें नई विशेषताओं से लैस मोबाइल एडवरटाइजिंग और प्रमोशन प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया जाएगा। इस सर्विस के माध्यम से मोबाइल पर रोजाना होने वाले आपसी संवाद, जैसे कॉल, एसएमएस, अलर्ट, नोटिफिकेशन, संकेतों और दूसरी लोकेशन बेस्ड इंटरएक्शन पर एडवरटाइजिंग और प्रमोशनल एडवर्टाइजमेंट उपलब्ध कराया जाएगा।
इनफोमो के माध्यम से कॉल टु एक्शन व्यावहारिक और टिकाऊ मोबाइल एडवरटाइजिंग का विकल्प प्रदान कर इसे चुनौती देना चाहता है। इनफोमो के जरिए कॉल टु एक्शन सरल मोबाइल एडवरटाइजिंग इकोसिस्टम प्रदान करना चाहता है, जिसमें विज्ञापनदाता से सेवा प्रदाता और उससे से मोबाइल उपभोक्ता तक संदेश पहुंचता है। इससे लागत में कमी आती है और पारदर्शिता बढ़ाती है। इससे सेवा प्रदाताओं को नए-नए तरीकों से राजस्व बढ़ाने में मदद मिलेगी।
टेलिसमैन के अध्यक्ष पीटर जर्मिन ने इस अवसर पर संवाददादाओं से कहा, यह एक नया बिजनेस मॉडल है, जो पूरी मोबाइल एडवरटाइजिंग इंडस्ट्री को ही बदल देगा। फेसबुक और गूगल की ओर से मौजूदा व्यवस्था पर एकाधिकार के इस जमाने में इनफोमो मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर्स को वैकल्पिक और प्रामाणिक एडवरटाइजिंग इकोसिस्टम उपलब्ध कराएगा।
बीएसएनएल के कंज्यूमर मोबिलटी विभाग के डायरेक्टर आर. के. मित्तल ने कहा, हमारा मानना है कि इनफोमो के माध्यम से कॉल 2 एक्शन भारत में मोबाइल विज्ञापन के बाजार को बदल सकता है। इंडियन टेलिकॉम मार्केट को इस समय भारी उथल-पुथल का सामना करना पड़ रहा है। 50 लाख से ज्यादा एंड्रॉयड और आईओएस उपभोक्ताओं ने ‘माई बीएसएनएल’ एप डाउनलोड किया है। इनफोमो के माध्यम से कॉल टु एक्शन के साथ हमारी साझेदारी से हमारे एप को डाउनलोड करने वाले लोगों में काफी बढ़ोतरी होगी।
कॉल टु एक्शन के संस्थापक और निदेशक आनंदा राव ने इस कॉन्सेफ्ट को समझाते हुए कहा, गूगल और आईओएस उपभोक्ता माई बीएसएनएल ऐप को डाउनलोड कर इन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। एक बार इस एप के लिए साइन अप करने पर आप अपने मोबाइल फोन पर रिसीव होने वाले कॉन्टेंट का चयन कर सकते हैं। आपकी प्राथमिकता और पसंद के आधार पर कोई भी कॉन्टेंट आपके मोबाइल में आता रहेगा जिस पर आपको अंक मिलेंगे। एकत्रित अंकों से आप अपने फोन के मासिक बिल का भुगतान भी कर सकते हैं।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
हरियाणा3 days ago
गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री किया गया, सीएम सैनी ने कहा फिल्म को जरूर देखें
-
करियर3 days ago
उ.प्र.पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने जारी किया 2024 कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट
-
राजनीति3 days ago
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की अपनी पहली लिस्ट, जानें किस को कहा से मिला टिकट
-
मुख्य समाचार2 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
-
नेशनल2 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
झारखण्ड3 days ago
JHARKHAND EXIT POLL : किसी बनेंगी सरकार, किसके सर पर सजेगा ताज ?
-
मनोरंजन2 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
नेशनल2 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर