Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

महिला क्रिकेट : भारत ने थाइलैंड को 66 रनों से हराया

Published

on

Loading

कुआलालम्पुर, 4 जून (आईएएनएस)| कप्तान हरमनप्रीत कौर के हरफनमौला खेल के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सोमवार को एशिया कप के पांचवें मैच में थाईलैंड को आसान मुकाबले में 66 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने कौर के 17 गेंदों में नाबाद 27 रनों की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 132 रनों के स्कोर तक पहुंचने में सफलता प्राप्त की।

इसके बाद गेंद से कमाल दिखाते हुए कौर ने अपनी ऑफ स्पिन से थाईलैंड की तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेज अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

पहली पारी खेलने वाली भारतीय टीम की बल्लेबाजों ने संयुक्त रूप से अच्छा प्रदर्शन किया। सलामी बल्लेबाज मोना मेश्राम (32), स्मृति मंधाना (29) ने पहले विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी करते हुए भारत को अच्छी शुरुआत दी।

पहला विकेट 53 के कुल स्कोर पर मंधाना के रूप में गिरा। वेदा कृष्र्णामूर्ति सिर्फ 11 रन ही बना सकीं और 76 के कुल स्कोर पर आउट हुईं। एक रन बाद मोना भी पवेलियन लौट लीं।

अनुजा पाटिल ने 22 रनों का योगदान दिया। वह 126 के कुल स्कोर पर आउट हुईं।

बल्लेबाजों के बाद भारतीय टीम की गेंदबाजों ने भी अपना कमाल दिखाया और शुरुआत से ही थाईलैंड पर हावी रहे।

थाईलैंड का पहला विकेट नाटाकम चंटाम (5) के रूप में सात के कुल योग पर गिरा। यहां से भारतीय गेंदबाज हावी हो गए और लगातार विकेट लेती रहीं। थाईलैंड के लिए सिर्फ तीन ही बल्लेबाज दहाई के आंकड़े में पहुंच सकीं। उसके लिए सबसे ज्यादा 21 रन नाटाय बोचाथाम ने बनाए जिसके लिए उन्होंने 40 गेंदों का सामना किया।

नारूएमोई चायवेई ने 14 और चनिंदा सुथिरुं गा ने 12 रनों का योगदान दिया।

भारत के लिए कौर के अलावा दीप्ती शर्मा ने 16 रन देकर दो विकेट लिए जबकि पूनम यादव और पूजा वस्त्राकर को एक-एक विकेट मिला।

भारत अपने अगले मैच में बुधवार को बांग्लादेश से भिड़ेगा।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending