Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

छग : रमन की विकास यात्रा 5 जून को पहुंचेगी मानपुर

Published

on

Loading

राजनांदगांव, 4 जून (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की विकास यात्रा 5 जून को राजनांदगांव जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र मानपुर पहुंचेगी। यहां जनसभा होगी, जिसमें मुख्यमंत्री जनता को अपनी और केंद्र सरकार की उपब्धियां बताएंगे।

पंद्रह साल पुराने मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए अंचल के पुलिस महानिरीक्षक जी.पी. सिंह ने यहां कैंप किया है। पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल सहित सैकड़ों की संख्या में पुलिस अधिकारी-जवान तैनात किए जा रहे हैं। आईजी की उपस्थिति में ही रविवार से तीन दिवसीय कैंप मानपुर में लग गया है। सिंह सभी की बैठक लेकर निर्देश और मार्गदर्शन दे रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि पांच जून को मुख्यमंत्री के मानपुर आगमन पर होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों को देखते हुए जिलेभर के साथ ही सीमावर्ती जिलों और कांकेर से भी सुरक्षा बल बुलाए गए हैं। मानपुर क्षेत्र की चारों दिशाओं में सशस्त्र बल व सादे वेशभूषा में सैकड़ों जवानों को तैनात किया गया है। विभाग के पुराने अधिकारियों, पुलिस जवानों की सेवा भी ली जा रही है। ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री मानपुर की जनसभा में 327 करोड़ रुपये के 155 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इनमें वे 95 करोड़ रुपये की लागत से पूर्ण हो चुके 41 कार्यों का लोकार्पण और 232 करोड़ रुपये की लागत से नए स्वीकृत 114 कार्यों का भूमिपूजन करेंगे।

इसके अलावा 54587 हितग्राहियों को 55 करोड़ रुपये की राशि की सामग्री का वितरण करेंगे। डॉ. सिंह 17 हजार 694 किसानों को 15 करोड़ 89 लाख रुपए का धान बोनस और 24 हजार 783 परिवारों को आबादी पट्टा, 3974 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास और 550 महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में रसोई गैस कनेक्शन वितरित करेंगे।

मुख्यमंत्री जनसभा में 4623 श्रमिकों को साइकिल और 2389 श्रमिकों को औजार वितरित करेंगे। डॉ. सिंह 517 फड़मुंशियों को साइकिल, बिहान योजना में 228 समूहों की महिलाओं को चक्रीय निधि, बैंक लिंकेज आदि के रूप में 93 लाख रुपये की राशि के साथ ही विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं में सामग्री और सहायता राशि के चेक वितरित करेंगे।

मानपुर नक्सल जोन के लगभग सभी थाना क्षेत्र गहन नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आते हैं। मदनवाड़ा, कोरकोट्टी थाने के मध्य नौ वर्ष पूर्व बड़ी नक्सल वारदात में पुलिस अधीक्षक सहित 30 जवान एक ही दिन में शहीद हुए थे।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending