Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

केरल ऑनर किलिंग : विधानसभा में सीबीआई जांच की मांग को लेकर हंगामा

Published

on

Loading

तिरुवनंतपुरम, 4 जून (आईएएनएस)| केरल विधानसभा में सोमवार को विपक्ष ने हंगामा किया और कोट्टायम जिले में कथित रूप से सम्मान की खातिर 24 साल के व्यक्ति की हत्या किए जाने की सीबीआई जांच की मांग की। इस मामले में चार पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जा चुका है। विधानसभा की बैठक जल्द ही समाप्त हो गई, क्योंकि कांग्रेस की अगुवाई में विपक्ष ने विधानसभा अध्यक्ष के आसन के समक्ष प्रदर्शन किया।

इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष पी.श्रीरामकृष्णन ने सूचीबद्ध कामों को जल्द निपटाने के साथ सदन को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया।

केरल पुलिस ने 28 मई को केविन जोसेफ का शव बरामद किया था। केविन जोसेफ ने उच्च जाति की एक लड़की नीनू चाको (20) से विवाह किया था। उसकी पोस्टमार्टम रपट में कथित तौर पर दुल्हन के परिजनों द्वारा उसे यातना देकर मारे जाने की बात सामने आई है।

कोट्टायम के विधायक व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थिरुवंचूर राधाकृष्णन द्वारा लाए गए एक स्थगन प्रस्ताव का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने कहा कि लापरवाह पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई पहले ही शुरू की जा चुकी है। जिले के पुलिस अधीक्षक का भी तबादला कर दिया गया है।

उन्होंने कहा, हम आरोपियों को हत्यारे के रूप में देखते हैं, उनमें से ज्यादातर को गिरफ्तार किया जा चुका है, जो युवक की जघन्य हत्या में शामिल थे। युवक की लड़की से शादी को लड़की का परिवार बर्दाश्त नहीं पा रहा था। इसलिए लड़की के परिवार ने उसकी हत्या कर दी।

उन्होंने कहा, यह एक ऐसी घटना है, जो हमारे राज्य में कभी नहीं होनी चाहिए। लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ पहले ही कार्रवाई शुरू हो चुकी है। आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और कृपया इस मामले में राजनीति नहीं कीजिए।

विजयन ने कहा, यदि आप ऐसा करते हैं तो यह उल्लेख आएगा कि मुख्य आरोपी का कांग्रेस से संबंध है। हम आरोपी को हत्यारे के तौर पर देखते हैं और मामले की जांच में कोई कमी नहीं होगी।

हालांकि, विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला ने जिक्र किया कि इस मामले में विजयन के अलावा कोई मुख्य आरोपी नहीं है, जो खुद गृहमंत्री के तौर पर असफल रहे हैं।

उन्होंने कहा, बीते महीनों में विजयन पुलिस की विफलता के लिए कई मौकों पर माफी मांग चुके हैं और आज जो स्थिति है, अब उसकी आदत बन चुकी है।

इस भाषण के बाद विपक्षी नेता नारे लगाते हुए विधानसभा अध्यक्ष के आसन के सामने पहुंच गए, जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सदन को स्थगित कर दिया।

इस मामले में जिन्हें गिरफ्तार किया गया है, उसमें नीनू चाकों के पिता, भाई व आठ भाड़े के हत्यारे शामिल हैं। ये सभी केविन जोसेफ के अपहरण व हत्या के लिए जिम्मेदार हैं।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending