मुख्य समाचार
देश को कचरा मुक्त बनाने के लिए ‘कचरा मुक्त भारत’ अभियान शुरू
नई दिल्ली, 4 जून (आईएएनएस)| लोगों में कचरे से होने वाले नुकसान और रिसाइकल वेस्ट के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से गैर सरकारी संस्था श्री पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति संगठन ने देश को कचरा मुक्त बनाने के लिए ‘कचरा मुक्त भारत’ अभियान शुरू किया है।
फिक्की द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका, इग्लैंड, जर्मनी जैसे विकसित देशों में प्लास्टिक की प्रति व्यक्ति खपत 100 किलो है जबकि इन देशों के मुकाबले भारत में प्लाटिक की प्रति व्यक्ति खपत 11 किलो है। इसके बावजूद भारत में कचरे की समस्या गंभीर चिंता का विषय बनी हुई है क्योंकि यहां कचरे को सही तरीके से मैनेज और रिसाइकल नहीं किया जाता।
श्री पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति संगठन के अध्यक्ष विनोद शुक्ला ने कहा, जिस प्लास्टिक का इस्तेमाल एक बार ही किया जा सकता है, ऐसा प्लास्टिक हमारी धरती के लिए सबसे बड़ा खतरा है। ऐसा प्लास्टिक जैसेकि प्लास्टिक बैग, ग्लास और स्ट्रा इत्यादि के इस्तेमाल को रोकने की सख्त जरूरत है और इसकी जगह ऐसे पदार्थ का इस्तेमाल करना चाहिए जिसे रिसाइकल किया जा सके या पर्यावरण के अनुकूल हो।
उन्होंने कहा, इंसानों द्वारा बनाए गया प्लास्टिक वरदान हो सकता है। हम लोग कई अभियान चला रहे है ताकि लोगों को अच्छे और बुरे प्लास्टिक का अंतर पता चल सके और यह भी बताने की कोशिश की जा रही है कि इसे सही तरीके से कैसे निपटाया जाए। मजबूती से संग्रह करने और रिसाइकिलिंग के बुनियादी ढ़ांचे को लागू करना इस समय की जरूरत है क्योंकि देश में रिकवरी के मुकाबले प्लास्टिक के उत्पादन और इस्तेमाल करने की गति आपस में मेल नहीं खाती।
पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के अनुसार भारत के वेस्ट यानि कि अपश्ष्टि पदार्थ मैनेजमेंट सेक्टर मंे सालाना 7.17 फीसदी के विकास दर से साल 2025 तक 13.62 अरब यूएस डॉलर होने का पूवार्नुमान है। भारत में प्रतिवर्ष 6.2 करोड़ टन ठोस वेस्ट (अपशिष्ट) होता है लेकिन करीब 75 से 80 फीसदी नगरपालिका अपशिष्ट ही इकट्ठा हो पाता है और 22 से 28 फीसदी अपशिष्ट को संसाधित और ट्रीट किया जाता है।
विनोद शुक्ला ने कहा, सबसे पहला कदम यह सुनिश्चित करना है कि प्लास्टिक जैसा उपयोगी पदार्थ फायदेमंद है, न कि हानिकारक है और यही हमारे व्यवहार में बदलाव लाएगा। कचरे के प्रति हमारे गैर जिम्मेदार व्यवहार से निपटने के लिए सख्त कानून और सजा का प्रावधान होना चाहिए। इसमें जागरूकता व जानकारी महत्वपूर्ण कदम होगा जो कुशल अपशिष्ट प्रबंधन सिस्टम को आधार देने के साथ साथ देश को आर्थिक व पर्यावरणीय फायदा देने की भी क्षमता रखता है।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
मनोरंजन2 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
नेशनल2 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
नेशनल2 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर
-
ऑफ़बीट2 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
ऑफ़बीट1 day ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती आज, सीएम योगी समेत बड़े नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल1 day ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित