Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

‘स्वर्णसाथी’ कैंसर व अन्य पुरानी बीमारियों में कारगर

Published

on

Loading

मुंबई, 4 जून (आईएएनएस)| कैंसर और अन्य पुरानी बीमारियों के कारण खतरे में जीवन बिताने वाले तंबाकू और गुटका उपयोगकर्ताओं को बेनिफिशियल सपोर्ट मुहैया कराने के लिए बिग ब्रदर न्यूट्रा केयर ने सोमवार को भारत का पहला नोवेल न्यूट्रस्यूटिकल उत्पाद ‘स्वर्णसाथी’ लांच किया।

प्राकृतिक सक्रिय सामग्री से बना यह देश (और विश्व) का पहला ऐसा उत्पाद है, जिससे युवाओं और घनी जनसंख्या को तंबाकू की लत से लड़ने और साथ ही गुटका, तंबाकू की खपत और सिगरेट धूम्रपान के बुरे परिणामों को रोकने में मदद मिलेगी।

बिग ब्रदर न्यूट्रा केयर प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ गिरीश कुमार जुनेजा ने कहा, भारतीय आबादी का 35 प्रतिशत तबका, जो तंबाकू उपभोक्ता हैं इसके उपयोग से बचने के लिए कम इच्छुक है। उनके लिए अब एक सुरक्षात्मक ढाल उपलब्ध है, यह उत्पाद तीन प्राकृतिक अवयवों का मिश्रण है, जो संभावित रूप से गुटके के उपयोगकर्ता को एक विकल्प द्वारा दूर कर सकता है। यह एक हेल्दी ऑप्शन होने के साथ प्लीजेंट फ्लेवर और टेस्ट प्रदान करता है।

उत्पाद के लांच पर बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने कहा, ऐसा माना जाता है कि तंबाकू का उपयोग भारत के सभी कैंसर के 40 प्रतिशत से जुड़ा हुआ है और धूम्रपान के बढ़ते प्रसार के परिणामस्वरूप फेफड़ों का कैंसर भारत में महामारी अनुपात तक पहुंच गया है। जहां एक अनुमानित 2,500 मौतें हर दिन तम्बाकू से संबंधित कैंसर (टीआरसी) से जुड़ी हो सकती हैं। पुरुषों में पांच में से एक और महिलाओं में 20 में से एक की मौत तंबाकू से हो सकती है।

उन्होंने कहा, हर साल मुंह के कैंसर के लगभग 77,000 नए मामले सामने आते हैं, और प्रत्येक वर्ष 52,000 लोगों की इसके कारण मौत हो जाती है। मैं स्वर्णसाथी को बढ़ावा देने के लिए बहुत खुश हूं, जिसका उद्देश्य तंबाकू से संबंधित घातकताओं के खिलाफ सभी भारतीयों को निवारक प्राकृतिक विकल्प प्रदान करना है।

डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, कैंसर विश्व स्तर पर मौत का दूसरा प्रमुख कारण है और यह 2015 में 88 लाख मौत के लिए जिम्मेदार था। वैश्विक स्तर पर छह में से एक की मौत का कारण कैंसर है। सभी कैंसर में से, तंबाकू से संबंधित कैंसर (टीआरसी) प्रमुख हिस्सेदारी के लिए जिम्मेदार है और लगभग 22 प्रतिशत कैंसर की मौतों के लिए जिम्मेदार है।

जहां तक भारत के क्षेत्र संबंधित हैं, महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल सहित उत्तर-पूर्वी राज्यों में टीआरसी अधिक हो रहा है, उसके बाद उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ हैं।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending