Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

कश्मीरी अलगाववादियों से सवाल कर सकते हैं युवा : मीरवाइज

Published

on

Loading

श्रीनगर, 5 जून (आईएएनएस)| कश्मीर के अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक ने मंगलवार को कश्मीर के अलगाववादी नेताओं की नेकनीयती पर सवाल उठाने वाले एक युवक का समर्थन किया और कहा कि उसके जैसे युवाओं को अपनी भावनाओं को जाहिर करने का पूरा अधिकार है। कैसर अहमद के चचेरे भाई इरफान शेख ने मृतक पर संवेदना प्रकट करने आए अलगाववादी नेताओं को सवालों के कटघरे में खड़ा किया था। कैसर अहमद की बीते सप्ताह श्रीनगर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के वाहन से कुचलकर मौत हो गई थी।

अलगाववादी नेताओं से तीखे सवाल करते शेख का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया, जिसे लेकर सोशल मीडिया व राष्ट्रीय समाचार चैनलों पर चर्चा शुरू हो गई।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मीरवाइज ने ट्विटर पर लिखा, भारतीय मीडिया बार-बार अपना छिछलापन और निराशा को दिखा रही है। इरफान शेख जैसे कश्मीर के युवा, जो आजादी के आंदोलन में सबसे आगे हैं, बलिदान दे रहे हैं, उन्हें अपने नेतृत्व पर सवाल उठाने व अपनी भावनाओं को जाहिर करने का पूरा अधिकार है।

उन्होंने कहा, असल में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का यह वर्ग कश्मीर के बारे में नफरत और दुष्प्रचार फैलाता रहता है। इसमें इसका गहरा हित निहित है। कश्मीर और हुर्रियत पर हमला करना इसके लिए बड़ी टीआरपी का जरिया बन गया है!

वीडियों में शेख को यह कहते सुना जा रहा है कि अलगाववादी नेताओं के रवैये में दोहरापन है।

उसने कहा, एक तरफ आप शबीर शाह की बेटी को दिल्ली पब्लिक स्कूल की छात्रा के रूप में बेहतर प्रदर्शन पर बधाई दे रहे हैं और दूसरी तरफ आप कश्मीरियों को अपने बच्चों को ईसाई मिशनरी स्कूलों में नहीं भेजने को कह रहे हैं।

शेख ने कहा, पैगंबर (हजरत मुहम्मद) के उपदेश के खिलाफ, जिसमें उन्होंने मृतक को जल्द दफनाने को कहा है, आप ने हमारे चचेरे भाई के शव को तीन घंटों तक सड़क पर रखा। क्या यही पवित्र पैगंबर की सीख है?

शेख ने यह भी कहा कि कैसर के पीछे उसकी दो बहनें हैं, जिनका कैसर की मौत के बाद दुनिया में कोई नहीं है।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending