Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

‘अमेरिकन एक्सप्रेस ने प्रतिदिन 500 नए व्यापारियों को जोड़ा’

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 5 जून (आईएएनएस)| वैश्विक कार्ड जारीकर्ता कंपनी और एकीकृत भुगतान प्लेटफॉर्म अमेरिकन एक्सप्रेस का दावा है कि भारत में प्रतिदिन औसतन 500 नए व्यापारी इससे जुड़े हैं। कंपनी ने मंगलवार को यह दावा किया। अमेरिकन एक्सप्रेस के उपाध्यक्ष एवं ग्लोबल मर्चेंट सर्विसेज के प्रमुख अनुराग गुप्ता ने बताया, हमने चार महानगरों से परे वृद्धि के जबरदस्त अवसर पाए हैं और पिछले वर्ष हमारा जोर इसे भुनाने पर रहा है। मुझे आपके साथ यह जानकारी साझा करते हुए खुशी है कि वर्ष 2017 में हमने अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड स्वीकार करने वाले करीब 1,80,000 व्यापारियों को जोड़ा। हमने अब उन वर्गों में अपनी स्वीकार्यता में उल्लेखनीय सुधार दर्ज किया है जहां हमारे कार्डधारक पैसा खर्च करते हैं जैसे रेस्तरां, रिटेल आउटलेट, स्वास्थ्य सेवा प्रदाता, होटल और पेट्रोल पंप आदि। हमें बढ़ी हुई स्वीकार्यता को लेकर हमारे कार्डधारकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है और हम नए व्यापारी जोड़ने की इस गति को बनाए रखने के लिए नई साझीदारी और अनूठे भुगतान समाधान की संभावना तलाश रहे हैं।

अमेरिकन एक्सप्रेस दिन प्रतिदिन के खर्च में भागीदारी करने वाले सभी छोटे दुकानदारों को जोड़ने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। यह कार्ड अब भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा सभी प्रमुख सैन्य ठिकानों में परिचालित भारत सरकार के उपक्रम कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट (सीएसडी) में भी स्वीकार किया जाएगा। इन सैन्य ठिकानों में 3,500 से अधिक कैंटीन परिचालन में हैं।

इस बारे में अनुराग ने कहा, सीएसडी सभी वर्गों में व्यापक किस्म के उत्पाद बेचने वाली भारत में सबसे बड़ी खुदरा श्रृंखला है। हमें इस बात की बेहद खुशी है कि हम भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के जरिये स्वीकार किए जाएंगे और इससे देशभर में 30 लाख से अधिक रक्षा कर्मियों को सेवा देने की हम उम्मीद करते हैं।

आईसीआईसीआई और एसबीआई के साथ गठबंधन से अमेरिकन एक्सप्रेस के लिए व्यापारियों का आधार उल्लेखनीय रूप से बढ़ा है। यह कार्ड सभी प्रमुख ऑनलाइन पोर्टलों और एग्रिगेटर्स पर व्यापक ढंग से स्वीकार किया जाता है। इस बारे में अनुराग ने कहा, भारत क्यूआर जैसे भुगतान नवप्रवर्तन और आईसीआईसीआई एवं एसबीआई के साथ साझीदारी से सभी प्रमुख शहरों और गंतव्य बाजारों में नए व्यापारी जोड़ने में तेजी आई है। अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड स्वीकार करने वाले मर्चेंट टर्मिनलों में 46 प्रतिशत की वृद्धि के साथ हम इस बाजार में सबसे तेजी से बढ़ते नेटवर्क में से एक हैं। पिछले पांच वर्षों में हमारा मर्चेंट कवरेज करीब तीन गुना बढ़ा है।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending