Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

सिएट यूटीटी : पहला मुकाबला महाराष्ट्र युनाइटेड, फाल्कंस के बीच

Published

on

Loading

मुम्बई, 5 जून (आईएएनएस)| सिएट अल्टीमेट टेबल टेनिस (यूटीटी) लीग पावर्ड बाई केलॉग्स के दूसरे सीजन के उद्घाटन मुकाबले में पुणे में 14 जून को मौजूदा चैम्पियन फाल्कंस टीटीसी का सामना महाराष्ट्र युनाइटेड टीम से होगा। बीते सीजन की भांति इस सीजन में भी देश तथा विदेश के टॉप टेबल टेनिस स्टार अपनी चमक बिखेरेंगे। इस साल आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों में अपनी चमक बिखेरने वाले भारतीय स्टार खास आकर्षण होंगे।

11स्पोर्ट्स की इस पहल को केलॉग्स का साथ मिला है और इसी कराण दूसरे सीजन को सिएट यूटीटी पावर्ड बाई केलॉग्स नाम दिया गया है। सिएट यूटीटी को भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (टीटीएफआई) का समर्थन प्राप्त है।

सिएट यूटीटी के दूसरे सीजन में भारत की स्टार मानिका बत्रा, मौमा दास, मधुरिका पाटकर, शरत कमल, एंथोनी अमलराज, साथियान गणासेकरन, हरमीत देसाई, सानिल शेट्टी, पूजा सहस्रबुद्धे और सुतिर्था मुखर्जी हिस्सा ले रहे हैं। इन खिलाड़ियों ने आस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में अप्रैल में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों में तीन स्वर्ण सहित कुल आठ पदक जीते थे।

फ्रांस के साइमन गौझे (वर्ल्ड नम्बर-12) और हांगकांग के डू होई केम (वर्ल्ड नम्बर-13) छह टीमों की इस लीग में टॉप रैंक वाले विदेशी खिलाड़ी हैं। इस लीग में हिस्सा लेने वाली छह टीमें इमपावर्जी चैलेंजर्स, दबंग स्मैशर्स टीटीसी, फाल्कंस टीटीसी, महाराष्ट्र युनाइटेड, आरपी-एसजी मावेरिक्स और वॉरियर्स टीटीसी हैं।

लीग के दूसरे सीजन में 19 देशों के खिलाड़ी शिरकत कर रहे हैं। इनमें 24 ओलम्पिक खेल चुके हैं, 19 राष्ट्रीय चैम्पियन हैं और 17 ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अपने-अपने देश में नम्बर-1 खिलाड़ी रहे हैं।

इस साल इस लीग के लिए तीन करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि रखी गई है। प्रतियोगिता कुल 18 दिनों तक चलेगी।

लीग चरण की अवधि 15 दिनों की है और इस दौरान हर टीम पुणे, दिल्ली और कोलकाता में एक दूसरे के साथ खेलेगी। कोलकाता में तीन लीग मैच होने हैं। इसके अलावा यहां सेमीफाइनल और फाइनल होगा। फाइनल मुकाबला एक जुलाई को खेला जाएगा।

दूसरे सीजन का पहला मैच महाराष्ट्र युनाइटेड तथा फाल्कंस टीटीसी के बीच होगा। महाराष्ट्र टीम में अमलराज, स्वीडन के क्रिस्टीन कार्लसन और रोमानिया की एलिजाबेटा सामारा हैं। फाल्कंस में सानिल, स्वीडन से माटिल्डा एकहोम प्रमुख खिलाड़ी हैं। दोनों टीमें पुणे के बालेवाड़ी स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में आमने-सामने होंगी।

दूसरे दिन इमपावर्जी चैलेंजर्स, जिनके पास गौैझी, मानव ठक्कर (वर्ल्ड नम्बर-2) और हांगकांग के ली हो चिंग (वर्ल्ड नम्बर-20) जैसे स्टार हैं, का सामना आरपी-एसजी मावेरिक्स से होगा, जिनके पास वर्ल्ड नम्बर-20 कार्लसन, दू होई केम और मौमा दास जैसे अनुभवी दिग्गज हैं।

राष्ट्रमंडल खेलों में दो स्वर्ण जीतकर स्टार बनीं मानिका तीसरे दिन अपना पहला मैच खेलेंगी, जब उनकी टीम दबंग स्मैशर्स टीटीसी का सामना वॉरियर्स टीटीसी से होगा। स्मैशर्स के पास वर्ल्ड नम्बर-28 साकुरा मोरी और साथिया जैसे खिलाड़ी हैं जबकि वॉरियर्स के पास शरत कमल, वर्ल्ड नम्बर-15 चीनी ताइपे से चुआंग चिह युआन, वर्ल्ड नम्बर-22 नाइजीरिया से अरुणा कादरी और वर्ल्ड नम्बर-18 आस्ट्रिया से सोफिया पोल्कोनोवा जैसे खिलाड़ी हैं।

पुणे से टीमें दिल्ली का रुख करेंगे। दिल्ली के टेबल टेनिस प्रशंसकों को त्यागराज स्टेडियम में पहले ही दिन मानिका की झलक मिलेगी क्योंकि स्मैशर्स का सामना आरपी-एसजी मावेरिक्स से होगा। अगले पांच दिनों तक दिल्ली में टीमों के बीच जोरदार प्रतिस्पर्धा होगी और टीमें खुद को श्रेष्ठ साबित करते हुए अपने खाते में अधिक से अधिक अंक डालना चाहेंगी।

इसके बाद टीमें कोलकाता का रुख करेगी। नेताजी इंडोर स्टेडियम में होने वाले मुकाबलों की शुरुआत इम्पावर्जी चैलेंजर्स और स्मैशर्स के बीच होने वाले मुकाबले से होगी। इसके बाद दूसरे टीमें एक दूसरा का सामना करेंगी। लीग स्तर की समाप्ति के बाद पहले और चौथे स्थान पर आने वाली टीमों के बीच पहला सेमीफाइनल (29 जुलाई) खेला जाएगा जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाली टीमों के बीच अगले दिन दूसरा सेमीफाइनल होगा। फाइनल एक जुलाई को होगा।

विजेता टीम को एक करोड़ रुपये का पुरस्कार मिलेगा जबकि उपविजेता को 75 लाख रुपये मिलेंगे। सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को 50-50 लाख रुपये मिलेंगे।

लीग के दूसरे सीजन के सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से शुरू होंगे और इनका लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 1 एचडी, हॉटस्टार और जियो टीवी पर होगा।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending