नेशनल
राहुल की जासूसी के मुद्दे पर संसद में उबाल
नई दिल्ली| केंद्र सरकार ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की जासूसी कराए जाने के आरोप का खंडन किया। फिर भी कांग्रेस सदस्यों व अन्य राजनीतिक पार्टियों ने इस मुद्दे पर सोमवार को संसद में जोरदार हंगामा किया। राज्यसभा में सदन के नेता और वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि वीआईपी लोगों के बारे में दिल्ली पुलिस की तरफ से सूचना इकट्ठी करना एक नियमित प्रक्रिया थी और सदस्यों से अपील की कि वे सुरक्षा विशेषज्ञों जैसा व्यवहार न करें। राज्यसभा में इस मुद्दे को उठाते हुए विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजादी ने कहा कि धार्मिक और राजनीतिक आजादी देश में कम हो रही है। आजाद ने कहा कि वह कई साल से सांसद रहे हैं, लेकिन उनसे कभी इस तरह का सवाल नहीं किया गया।
उन्होंने कहा, “पुलिस ने कहा कि यह सुरक्षा के लिए था। मुझे यह बात समझ नहीं आती है। मुझे कई साल से जेड-प्लस सुरक्षा प्राप्त है, किसी ने मुझसे आज तक यह ब्यौरा नहीं मांगा। पुलिस ने उनके जूते की माप, उनकी आदतों, उनके साथी और साथियों की संख्या के बारे में पूछा। मुझे समझ नहीं आ रहा कि यह सब क्या हो रहा है।” आजाद ने कहा, “क्या सरकार इस तरह जासूसी कराकर राजनीतिक पार्टियों को डराने की कोशिश कर रही है? क्या हमें यह कहने की कोशिश कर रही है कि अगर हम संसद के अंदर या बाहर आवाज उठाएंगे, तो केंद्र सरकार अपने राजनीतिक विरोधियों को दबाने के लिए किसी भी तरह के हथकंडे का इस्तेमाल कर सकती है।”
उन्होंने कहा, “धार्मिक आजादी खत्म हो रही है और अब राजनीतिक आजादी भी खत्म हो रही है। केंद्रीय गृहमंत्री को इस मसले पर बयान जारी करना चाहिए।” उनकी बातों का समर्थन जनता दल-युनाइटेड (जद-यू) और समाजवादी पार्टी (सपा) ने किया। जेटली ने कहा कि यह नियमित अभ्यास था, क्योंकि पुलिस को दिल्ली के लुटियन्स जोन में वाईआईपी की सुरक्षा सुनिश्चित करनी होती है। उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत 1987 में कांग्रेस सरकार के दौरान हुई थी। मंत्री ने कहा, “आप इस मुद्दे को उठाकर तिल का ताड़ बना रहे हैं। जासूसी एक ऐसी प्रक्रिया है कि कोई चुपचाप करता है, फार्म भरने की बात कर्मचारियों को कहना जासूसी नहीं है।”
उन्होंने कहा, “यह काम कांग्रेस सरकार में 1987 में शुरू हुआ था। 1990 में यह बदल दिया गया था।” पुलिस ने राहुल के जूते की माप के बारे में क्यों पूछा था, इस सवाल पर जेटली ने कहा, “एक पूर्व प्रधानमंत्री, जिनकी हत्या की गई थी, उनके शव की पहचान जूते से ही हो पाई थी।” उन्होंने कहा, “हम सांसद हैं, हमें खुद को सीमित करना चाहिए। विशेषज्ञों द्वारा सुरक्षाकर्मियों को क्या सूचना दी जानी चाहिए यह उन पर छोड़ दें। जूता सुरक्षा के लिए प्रासंगिक हो सकता है।”
मंत्री ने कहा कि प्रोफॉर्मा पूर्व प्रधानमंत्रियों-एच.डी.देवगौड़ा, मनमोहन सिंह, अटल बिहारी वाजपेयी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी सहित अन्य वीआईपी को समय-समय पर भेजा गया है। इधर, विपक्षी सांसदों ने मुद्दे पर हंगामा जारी रखा और जेटली ने कहा कि सदस्यों को पुलिस रिकार्ड की जांच करनी चाहिए। उन्होंने कहा, “यह पिछले आठ महीने पहले से शुरू हुआ है, विपक्ष के नेता पुलिस रिकार्ड जांच लें और संप्रग सरकार के दौरान भी फार्म भरे गए थे। क्या मुद्दे को समाप्त करेंगे?” इधर, लोकसभा में कांग्रेस के नेता ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री दोनों से जवाब की मांग की।
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने पिछले सप्ताह राहुल के कार्यालय में जाकर उनकी शारीरिक बनावट, उनके कद और आंखों व बालों के रंग सहित अन्य चीजों की पूछताछ की थी, जिस वजह से राजनीतिक विवाद शुरू हो गया था। दिल्ली पुलिस ने इसे नियमित अभ्यास का हिस्सा करार दिया था, जबकि कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियां इसे राजनीतिक जासूसी बता रही है।
नेशनल
5.6 मिलियन फॉलोअर्स वाले एजाज खान को मिले महज 155 वोट, नोटा से भी रह गए काफी पीछे
मुंबई। टीवी एक्टर और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट एजाज खान इस बार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने उतरे थे। हालांकि जो परिणाम आए हैं उसकी उन्होंने सपने में भी उम्मीद नहीं की होगी। एजाज आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के टिकट पर वर्सोवा सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे लेकिन उन्होंने अभी तक केवल 155 वोट ही हासिल किए हैं।
आपको जानकर हैरानी होगी कि नोटा को भी 1298 वोट मिल चुके हैं। इस सीट से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के हारून खान बढ़त बनाए हुए हैं जिन्हें अबतक करीब 65 हजार वोट मिल चुके हैं।
बता दें कि ये वहीं एजाज खान हैं जिनके सोशल मीडिया पर 5.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। ऐसे में बड़ी ही हैरानी की बात है कि उनके इतने चाहने वाले होने के बावजूद भी 1000 वोट भी हासिल नहीं कर पाए। केवल 155 वोट के साथ उन्हें करारा झटका लगा है।
-
मनोरंजन3 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
नेशनल3 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
नेशनल3 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर
-
ऑफ़बीट3 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
छत्तीसगढ़3 days ago
सीएम विष्णुदेव साय ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, पत्नी भी थीं साथ