मुख्य समाचार
लाख से ज्यादा वाहनों की हुई मुफ्त प्रदूषण जांच
नई दिल्ली, 6 जून (आईएएनएस)| वाहन और वाहन-इंजन निमार्ताओं का प्रतिनिधित्व करनेवाली गैर लाभकारी संस्था- सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैनुफैक्चर्स (सियाम) ने मंगलवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सोसाइटी फॉर ऑटोमोटिव फिटनेस एंड एन्वायरन्मेंट (सेफ) पहल की शुरुआत की, जिसके तहत देशभर में 7200 ऑटोमोबाइल डीलरशिप्स पर एक लाख से अधिक वाहनों की मुफ्त प्रदूषण जांच की गई।
यह पहल एक सप्ताह तक जारी रहेगी। संस्था ने एक बयान में कहा कि ‘सेफ’ ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता, पर्यावरण की स्थिरता और इसके सजग विकास को बढ़ावा देने के लिए पर्यावरण की सुरक्षा एवं संरक्षण से संबंधित कई गतिविधियों का आयोजन किया और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रयासों को जारी रखने के लिए कुछ चुनिंदा डीलरशिप्स में ये गतिविधियां अगले एक सप्ताह तक जारी रहेंगी।
इस अभियान के तहत तकरीबन एक लाख वाहनों की मुफ्त जांच की गई और उन्हें पीयूसी (प्रदूषण जांच प्रमाणपत्र) दिए गए। इस मौके पर बच्चों के लिए पर्यावरण पर आधारित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। नई दिल्ली के छात्रों ने दिल्ली पुलिस और ट्रैफिक पार्को द्वारा सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों पर आधारित विशेष सत्रों में हिस्सा लिया। उपभोक्ताओं को पर्यावरण संरक्षण के सुझाव दिए गए, उन्हें पौधे बांटे गए और पौधरोपण अभियान का आयोजन भी किया गया। इसके अलावा ऑटोमोबाइल डीलरशिप्स के आउटलेट्स के आस-पास जागरूकता रैलियां और जुलूस निकाले गए।
सियाम के महानिदेशक विष्णु माथुर ने कहा, भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग पर्यावरण संरक्षण के सरकार के ष्टिकोण को पूरी तरह अपना समर्थन प्रदान करता है। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर सियाम, सेफ के सदस्यों के सहयोग से पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए कई तरह के प्रयास कर रहा है।
उन्होंने कहा, हमारे 7200 सदस्य डीलर वाहनों में प्रदूषण स्तर की जांच के इस अभियान में हिस्सा ले रहे हैं और उपभोक्ताओं को मुफ्त पीयूसी सेर्टिफिकेट दिए जा रहे हैं। इसके अलावा लोगों को वाहनों के रखरखाव के बारे में जानकारी दी जा रही है। इस अभियान के माध्यम से हम वाहन मालिकों को शिक्षित कर पर्यावरण में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित करना चाहते हैं। तभी हम हरित, स्वच्छ एवं सुरक्षित पर्यावरण को सुनिश्चित कर सकेंगे। इस पहल में समुदाय की भागीदारी बेहद महत्वपूर्ण है, समुदाय के सहयोग से ही हम अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं।
उन्होंने कहा, कई निर्माता जैसे अशोक लेलैंड, बजाज ऑटो, फिएट इंडिया ऑटोमोबाइल्स, हीरो मोटोकोर्प, होंडा कार्स इंडिया, होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया, हुंडई मोटर इंडिया, इंडिया यामाहा मोटर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति सुजुकी इंडिया, निस्सान मोटर इंडिया, रेनॉल्ट इंडिया, स्कोडा ऑटो इंडिया, एसएमएल इसुजु, टाटा मोटर्स, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर, टीवीएस मोटर कंपनी अपने डीलरशिप्स के माध्यम से इस पहल में हिस्सा लेंगे।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
मनोरंजन3 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
नेशनल3 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
नेशनल3 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर
-
ऑफ़बीट3 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
छत्तीसगढ़3 days ago
सीएम विष्णुदेव साय ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, पत्नी भी थीं साथ