Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

हार के बाद जोकोविक का ग्रास कोर्ट पर खेलना तय नहीं

Published

on

Loading

पेरिस, 6 जून (आईएएनएस)| साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन में इटली के मार्को चेचेहिनाटो के हाथों हार के बाद पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 सर्बिया को नोवाक जोकोविक का ग्रास कोर्ट पर खेलना संदिग्ध माना जा रहा है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जोकोविक ने मंगलवार को पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड नंबर-72 चेचेहिनाटा से हार के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, मुझे नहीं पता कि मैं ग्रास कोर्ट पर खेलने जा रहा हूं या नहीं। पता नहीं कि मैं क्या करने जा रहा हूं। माफ करें, दोस्तों, मैं आपको वह जवाब नहीं दे सकता। मैं कोई जवाब नहीं दे सकता। मैं फिलहाल सिर्फ टेनिस के बारे में ही नहीं सोच रहा हूं।

पिछले साल कोहनी की चोट से उबरने के बाद जोकोविक को इस वर्ष रौलां गैरों टूर्नामेंट में 20वीं सीड दी गई थी जोकि वर्ष 2006 में यूूएस ओपन के बाद से किसी भी ग्रैंड स्लैम में उनकी सबसे निचली सीड है।

12 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता जाकोविक ने मुकाबले में पहले दो सेट 3-6, 6-7 से हारने के बाद तीसरे सेट में 6-1 से वापसी की और चौथे सेट में उन्होंने 5-2 की बढ़त हासिल कर ली।

हालांकि वह टाई ब्रेकर में अपना लय बरकरार नहीं रख पाए और और पांचवें सेट में उन्हें मात खानी पड़ी।

उन्होंने कहा, मैं शुरूआत से ही संघर्ष कर रहा था। दुर्भाग्यवश, अच्छा होने के लिए मुझे समय लेना पड़ा और शुरूआत में थोड़ी चोट के साथ मैंने संघर्ष किया। जब मैंने अभ्यास किया था तो यह बेहतर था। लेकिन अब मैं इसके बारे में बात नहीं करना चाहता।

चेचिहिनाटो ने अब तक एक भी ग्रैंड स्लैम नहीं जीता है और अब सेमीफाइनल में उनका सामना आस्ट्रिया के डोमिनीक थीम से होगा।

पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 जोकोविक ने कहा, वह अच्छा खेल रहे हैं और सेमीफाइनल का परिणाम भी अच्छा ही होगा। वह डोमिनीक के खिलाफ खेलने जा रहे हैं। निश्चित रूप से डोमिनीक भी जीत के दावेदार हैं।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending