मुख्य समाचार
बैटिंग सेनसेशन शुभमन गिल ने क्वान से किया करार
नई दिल्ली, 14 जून (आईएएनएस)| भारत के ताजातरीन बैटिंग सेनसेशन और विश्व कप जीतने वाली अंडर-19 टीम के उपकप्तान शुभमन गिल ने देश की शीर्ष सेलिब्रिटी मैनजमेंट कम्पनी-क्वान के साथ करार किया। क्वान अब आगे से शुभमन के कामर्शियल इंटरेट्स को मैनेज करेगी।
मुम्बई स्थित क्वान ने बुधवार को इसकी घोषणा की। कम्पनी ने कहा कि उसने शुभमन के साथ मल्टीईअर कांट्रेक्ट किया है और इसके माध्यम से वह शुभमन को भारतीय क्रिकेट के नए उभरते हुए चेहरे के रूप में स्थापित करेगी।
शुभमन पहले ही भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के जेहन में जगह बना चुके हैं। विश्व कप अभियान के दौरान नम्बर-3 पर बैटिंग करते हुए इस प्रतिभाशाली बल्लेबाज ने 104.50 के औसत से कुल 418 रन बनाए।
पंजाब निवासी शुभमन अपने राज्य के लिए रणजी खेल चुके हैं और साथ ही साथ इंडियन प्रीमियर लीग आक्शन में भी हिस्सा ले चुके हैं। कोलकाता नाइट राइर्ड्स ने शुभमन को 1.8 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था।
क्वान के इंद्रेनिल दास ब्लाह ने अपनी कम्पनी में शुभमन का स्वागत किया है। ब्लाह ने कहा, हमें यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि शुभमन क्वान परिवार का हिस्सा बन चुके हैं। हम पहले से ही भारत के उभरते हुए खेल बाजार को समर्थन दे रहे हैं और शुभमन इसका प्रतीक हैं। वह विश्व कप के मोस्ट वैल्यूबल प्लेअर रहे हैं और हम मानते हैं कि उनका भविष्य उज्जवल है। हम इस सफर में उनका साथ देते हुए खुशी महसूस कर रहे हैं।
इंडिया-ए टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर गए शुभमन ने इस करार को लेकर कहा, ‘क्वान देश की श्रेष्ठ टैलेंट मैनेजमेंट औ्र स्पोर्ट्स मार्केटिंग कम्पनियों में से एक है। मैं क्वान टीम के साथ जुड़कर खुश हूं और आशा करता हूं कि इसकी मदद से कई तरह के मौके मेरे रास्ते में आएंगे। मुझे उम्मीद है कि यह काफी अच्छी साझेदारी होगी।
क्वान कई तरह के डोमेन में काम करता है। यह सेलिब्रिटी मैनेजमेंट, लाइव इंटरटेंमेंट, स्पोर्ट्स, टीवी, लाइसेंसिंग, मूवी पैकेजिंग, म्यूजिक और रिजनल मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय है। यह कई तरह के मीडिया रिलेटिड बिजनेस भी देखता है। क्वान का रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, रितिक रोशन, सोनम कपूर, टाइगर श्रॉफ, जैकलिन फर्नाडिस, सानिया मिर्जा, दिनेश कार्तिक, राणा दग्गुबाती, महेश बाबू, प्रीतम, श्रृद्धा कपूर और सुशांत सिंह राजपूत जैसी हस्तियों के साथ करार है।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
लाइफ स्टाइल21 hours ago
दिल से जुड़ी बीमारियों को न्योता देता है जंक फूड, इन खाद्य पदार्थों से करें परहेज
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
बीएसपी चीफ मायावती का बड़ा ऐलान, अब उनकी पार्टी नहीं लड़ेगी उपचुनाव
-
राजनीति3 days ago
मुंबई में महायुति के चुने गए विधायकों की बैठक, आज तय होगा महाराष्ट्र का नया सीएम
-
मनोरंजन3 days ago
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो
-
ऑफ़बीट2 days ago
SAMAY RAINA : कौन हैं समय रैना, दीपिका पादुकोण को लेकर कही ऐसी बात, हो गया विवाद
-
उत्तराखंड3 days ago
केदारनाथ विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा को मिली जीत, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जनता का किया धन्यवाद
-
झारखण्ड3 days ago
JHARKHAND CM : 28 नवंबर को हेमंत सोरेन लेंगे शपथ