Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

विंबलडन : फेडरर और हालेप को टॉप सीड

Published

on

Loading

लंदन, 27 जून (आईएएनएस)| साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम-विंबलडन के लिए बुधवार को सीडिंग जारी कर दी गई। वर्ल्ड नम्बर-2 स्विट्जरलैंड के दिग्गज रोजर फेडरर को पुरुष एकल तथा वर्ल्ड नम्बर-1 रोमानियाई खिलाड़ी सिमोना हालेप को महिला एकल वर्ग में टॉप सीड मिली है। विंबलडन में 2 जुलाई से शुरू हो रहे ग्रास कोर्ट से इस सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 32 पुरुष एवं इतनी ही महिला खिलाड़ियों को सीड दी गई है। ब्रिटेन के एंडी मरे को इस साल कोई सीड नहीं मिली है जबकि कई अन्य पुरुष एवं महिला दिग्गजों को काफी नीचे का सीड मिला है।

अमेरिका की दिग्गज महिला टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स को 25वीं सीड मिली है। इसी तरह रूस की मारिया शारापोवा को 24वीं सीड मिली है।

हाले ओपन के फाइनल में फेडरर के हारने पर वर्ल्ड नम्बर-1 रैंकिंग पर कब्जा जमाने वाले स्पेन के स्टार खिलाड़ी राफेल नडाल को दूसरी सीड मिली है।

विंबलडन में महिला खिलाड़ियों की सीड का फैसला महिला टेनिस महासंघ (डब्ल्यूटीए) की रैंकिंग के आधार पर होता है। ऐसे में विंबलडन की मौजूदा विजेता और स्पेन की गार्बिने मुगुरुजा को तीसरी सीड मिली है।

आस्ट्रेलिया ओपन-2018 का खिताब जीतने वाली डेनमार्क की कैरोलिना वोज्नियाकी को दूसरी सीड मिली है। उन्होंने पिछले साल इस टूर्नामेंट के चौथे दौर तक का सफर ही तय किया था।

इस साल फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचकर सबको हैरान कर देने वाली अमेरिका की 25 वर्षीया खिलाड़ी स्लोआने स्टीफंस को चौथी सीड मिली है। ब्रिस्बेन इंटरनेशनल का खिताब जीतकर इस साल के अभियान का आगाज करने वाली यूक्रेन की खिलाड़ी एलीना स्वीतोलीना ने पांचवीं सीड हासिल की है।

पुरुष वर्ग में नजर डाली जाए, तो नडाल और फेडरर के अलावा क्रोएशिया के वर्ल्ड नम्बर-5 मारिन सिलिक को तीसरी सीड मिली है। वहीं फ्रेंच ओपन में क्वार्टर फाइनल तक रास्ता तय करने वाले जर्मनी के 21 वर्षीय खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज्वेरेव को चौथी सीड मिली है।

अर्जेटीना के खिलाड़ी जुआन मार्टिन डेल पोटरो को पांचवीं सीड दी गई है। सर्बिया के स्टार खिलाड़ी ने भी चोट से अच्छी वापसी की है और टॉप फॉर्म में पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। उन्हें विंलडन में 12वीं सीड दी गई है।

इसके अलावा, आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी निक किर्गियोस को 16वीं सीड और जापान के केई निशिकोरी को 25वीं सीड मिली है।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending