Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

इलाहाबाद बैंक को चालू 5500 करोड़ रुपये वसूली की उम्मीद

Published

on

Loading

कोलकाता, 27 जून (आईएएनएस)| सार्वजनिक क्षेत्र के इलाहाबाद बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को कहा कि बैंक को चालू वित्त वर्ष 2018-19 में 5,500 करोड़ रुपये कर्ज की वसूली की उम्मीद है। इलाहाबाद बैंक के कार्यकारी निदेशक एन. के. साहू ने कहा कि बैंक ने केंद्र सरकार को एक योजना सौंपी है, जिसके तहत सब कुछ सुचारु ढंग से चलता रहा तो मार्च 2020 तक भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा आरोपित त्वरित सुधार कार्य (पीसीए) से निकलने का अनुमान है।

साहू ने कहा, हमें एनसीएलटी (राष्ट्रीय कंपनी कानून अभिकरण) में समाधान के जरिए 3,000 करोड़ रुपये की रिकवरी की उम्मीद है और 2,000 करोड़ रुपये की वसूली सामान्य प्रक्रिया के जरिए हो सकती है। इसके अलावा परिसंपत्तियों की बिक्री से 400-500 करोड़ रुपये की वसूली होने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा, हाल ही में हमने भूषण स्टील और इलेक्ट्रोस्टील स्टील्स से 1,300 करोड़ रुपये की वसूली की है।

साहू ने कहा कि एनसीएलटी से संबंधित कई खातों में बैंक का 4,000 करोड़ रुपये का बकाया है, जिसमें उत्तम गल्वा, आलोक इंडस्ट्रीज, एस्सार स्टील व अन्य शामिल हैं। उन्होंने कहा कि उम्मीद की जा रही है कि इन खातों से चालू वित्त वर्ष में वसूली हो पाएगी।

साहू ने इलाहाबाद बैंक की सालाना आम बैठक में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए कहा, हमारे सकल एनपीए का करीब 45 फीसदी एनसीएलटी में है।

बैठक की अध्यक्षता साहू द्वारा की गई, क्योंकि बैंक के निदेशक मंडल ने फैसला किया कि प्रबंध निदेशक व सीईओ उषा अनंतसुब्रह्मण्यम को बैंक के सभी कार्य व जिम्मदारी से मुक्त रखा जाए। यह फैसला पंजाब नेशनल बैंक की 1,300 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी में केंद्रीय जांच ब्यूरो के आरोपपत्र में उनकी कथित भूमिका को लेकर लिया गया।

बैठक से इतर उन्होंने बताया कि चालू वित्त वर्ष में बैंक को करीब 9,000 करोड़ रुपये की पूंजी की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि पूंजी की कुल आवश्यकताओं में बैंक ने सरकार से 7,000 करोड़ रुपये की मांग की है। इसके अलावा 1,900 करोड़ रुपये विभिन्न तरीके से जुटाने की उम्मीद की जा रही है।

वित्त वर्ष 2017-18 के अंत में बैंक का सकल एनपीए 26,562.76 करोड़ रुपये था, जबकि एक साल पहले वित्त वर्ष 2016-17 में बैंक का सकल एनपीए 20,687.83 करोड़ रुपये था।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending