Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

सांप्रदायिकता के प्रभाव से हो रही है भीड़ की हिंसा : माकपा

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 5 जुलाई (आईएएनएस)| भीड़ की हिंसा के बढ़ते मामलों के लिए राजनीतिक स्तर पर विफलता को दोषी ठहराते हुए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने कहा है कि हमारे समाज में सांप्रदायिकता और कट्टरपंथ से जुड़े आग्रहों-पूर्वाग्रहों के खुलकर सामने आने की वजह से अमानवीय और अराजक हिंसा हो रही है।

माकपा के अधिकारिक मुखपत्र ‘पीपुल्स डेमोक्रेसी’ के संपादकीय में लिखा गया है, बच्चा चोरी के भय में अनुचित और जघन्य हिंसा समाज की विकृत मनोदशा को दिखा रही है।

संपादकीय में गत 2 महीने में 10 राज्यों में कम से कम 30 निर्दोष लोगों की पीट-पीटकर हत्या करने का जिक्र किया गया है।

बच्चा चोरी के शक में भीड़ द्वारा अधिकांश हत्याएं अफवाहों के कारण हुई हैं जिन्हें व्हाट्सअप द्वारा फैलाया गया।

इससे सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य झारखंड और महाराष्ट्र हैं, जहां क्रमश: सात और नौ हत्याएं हुई हैं।

संपादकीय में कहा गया है कि हिंसा की ये वारदातें 2015 में गौकशी या गौमांस खाने के आरोप में मुस्लिमों को निशाना बनाने से शुरू हुईं।

पार्टी ने कहा, मुस्लिमों और दलितों को निशाना बनाने से शुरू हुआ नफरत का माहौल अब बच्चा चोरी के भय के रूप में सामने आया है जिसके परिणामस्वरूप पीट-पीट कर मार डालने की घटनाएं सामने आ रही हैं।

पार्टी ने कहा, भाजपानीत राज्य सरकारों और आरएसएस-भाजपा संगठन ने गौरक्षकों द्वारा की गई हिंसा को न्यायसंगत बताने या कम करके आंकने की कोशिश की। हिंदुत्ववादी ताकतों द्वारा ‘दूसरों’ के खिलाफ जारी अनवरत घृणा अभियान अपनी कीमत वसूल रहा है। यही वह बात है जिसने बिना दंड के भय का एक आम माहौल बना दिया है और जिससे सामाजिक मूल्य टूट गए हैं।

संपादकीय के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कुशल तरीके से सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं, ने इस मुद्दे पर स्पष्ट रूप से चुप्पी साध रखी है।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending