Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

पोंपियो उत्तर कोरिया पहुंचे

Published

on

Loading

प्योंगयांग, 6 जुलाई (आईएएनएस)| अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो शुक्रवार को उत्तर कोरिया पहुंचे। वह उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन से मुलाकात करेंगे और कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु मुक्त करने के बारे में प्रमुख रूप से चर्चा करेंगे। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, जापान के योकोसुका नौसेना बेस पर ठहराव के बाद पोंपियो सुनान अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरे।

अपनी यात्रा के दौरान पोंपियो के उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम खत्म करने के लिए समय सीमा और पद्धति पर चर्चा करने की उम्मीद है।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व किम ने सिंगापुर में 12 जून को एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे, जिसमें उत्तर कोरिया ने अमेरिका की तरफ से सुरक्षा की गारंटी के बदले अपनी धरती को ‘पूरी तरह परमाणु मुक्त’ करने की अपनी वचनबद्धता प्रकट की थी।

सिंगापुर शिखर सम्मेलन के बद पोंपियो की उत्तर कोरिया के अधिकारियों के साथ बैठक पहली उच्च स्तरीय वार्ता होगी।

प्योंगयांग में उतरने से पहले पोंपियो ने ट्वीट किया, चेयरमैन किम की सहमति के अनुसार, डीपीआरके (उत्तर कोरिया का आधिकारिक नाम) को पूरी तरह परमाणु मुक्त करने की दिशा में अपने काम को जारी रखने की दिशा में अग्रसर हूं।

पोंपियो का उत्तर कोरिया का दौरा राष्ट्रीय खुफिया अधिकारियों के हवाले से दी गई उन अमेरिकी रिपोर्ट के बाद हो रहा है, जिसमें कहा गया है कि उत्तर कोरिया न सिर्फ 12 जून से यूरेनियम संवर्धन जारी रखे हुए है, बल्कि वह अमेरिका से अपने शस्त्रागार और भंडार का एक अच्छा हिस्सा छिपाने की कोशिश कर रहा है।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending