Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

‘मन की बात’ में बोले मोदी- किसानों के कल्याण के लिए है जमीन बिल

Published

on

PM-modi-man-ki-baat

Loading

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि वह भूमि अधिग्रहण विधेयक को लेकर फैलाई जा रही अफवाह से हैरान हैं। उन्होंने विधेयक का बचाव करते हुए कहा कि यह किसानों के कल्याण के लिए है। मोदी ने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में देश के किसानों को संबोधित करते हुए कहा, “मैं भूमि अधिग्रहण विधेयक को लेकर फैलाई जा रही अफवाह से हैरान हूं।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह किसानों और खेतों में काम करने वाले खेतिहर मजदूरों की तकलीफ से दुखी हैं तथा उन्होंने संकल्प लिया है कि वह अपनी सरकार को उनसे संबंधित मुद्दों के प्रति संवेदनशील बनाएंगे। प्रधानमंत्री ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें कल्पना नहीं थी कि किसान और ग्रामीण उनसे इतने सारे सवाल पूछेंगे। मोदी ने कहा कि मैं यह जानकर विस्मित हूं कि आप कितने सक्रिय और जागरूक हैं। आपके पत्रों से मुझे आपकी पीड़ा के बारे में पता चला।

मोदी ने कहा कि उन्हें यह जानकर दुख हुआ कि बारिश के कारण किसानों की फसल नष्ट हो गई, उन्हें समय पर खाद नहीं मिल रही है और उन्हें गंदा पानी पीना पड़ रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें ऐसी चीजों के बारे में जानकर दुख हो रहा है। उन्होंने कहा, “मुझे कभी-कभी हमारे द्वारा (शासन वर्ग) किए गए काम पर शर्म महसूस होती है। मेरे पास इसके लिए कोई जवाब नहीं है, लेकिन मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि मैं इससे संबंधित मुद्दे पर आपकी सरकार को अवगत करा सकता हूं।” मोदी ने कहा कि असमय बारिश से किसानों के समक्ष उत्पन्न हुई समस्या से उन्हें अफसोस है। उन्होंने कहा, “मैं किसानों की समस्या से अवगत हूं। जो पूरे साल कड़ी मेहनत करते हैं, लेकिन इन समस्याओं की वजह से उन्हें सबकुछ गंवाना पड़ता है। मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि इस कठिन समय में मैं आपके साथ हूं।” मोदी ने कहा कि सभी संबंधित विभागों और अधिकारियों को किसानों के हालात का अध्ययन करने को कहा गया है ताकि सरकार उनकी मदद कर सके।

मोदी ने कहा कि भूमि अधिग्रहण विधेयक 120 साल पुराना है और आजादी के बाद यह 60 सालों से प्रभावी है। इसलिए, इसमें किसानों के लाभ के लिए संशोधन की आवश्यकता थी। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस विधेयक का लक्ष्य किसानों और ग्रामीणों का कल्याण करना है। उन्होंने कहा कि यह अफवाह किसान विरोधी है और जो लोग ऐसा कर रहे हैं, वे किसानों को गरीब और पिछड़ा बनाए रखना चाहते हैं।
मोदी ने कहा कि अगर राज्यों को भूमि अधिग्रहण विधेयक में संशोधन से आपत्ति है, तो वे पुराने विधेयक को बरकरार रख सकते हैं।

विधेयक का विरोध करने वालों की निंदा करते हुए मोदी ने कहा कि राजनीतिक पार्टियां जो विधेयक का विरोध कर रही हैं, उन्होंने पुराने कानून के तहत काम किया है, जो 60 सालों में किसानों को लाभान्वित करने में नाकाम रहा है। मोदी ने कहा, “मन की बात के जरिए प्रशासन को आपकी समस्याएं सुलझाने का कड़ा संदेश मिलेगा।”

नेशनल

महाराष्ट्र में बोले अमित शाह- शरद पवार की चार पुश्तें भी जम्मू-कश्मीर में धारा 370 वापस नहीं ला सकती

Published

on

Loading

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के सांगली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी, कांग्रेस और महाविकास अघाड़ी गठबंधन पर जमकर हमला बोला। अमित शाह ने कहा, “मैं एमवीए वालों से पूछने आया हूं कि औरंगाबाद का नाम संभाजी नगर होना चाहिए या नहीं?

अमित शाह ने आगे कहा, ”अभी-अभी जम्मू कश्मीर के असेंबली में मीटिंग हुई, नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ कांग्रेस पार्टी ने भी एक संकल्प किया कि धारा 370 वापस लाइए, कश्मीर जो है भारत का अभिन्न यंग नहीं है। मैं आज संभाजी महाराज की भूमि पर कह कर जा रहा हूं- शरद पवार साहब, चाहे आपकी चार पुश्ते भी आ जाएं, हम धारा 370 को वापस नहीं आने देंगे।”

अमित शाह यहीं पर नहीं रुके। उन्होंने राम मंदिर का जिक्र करके कांग्रेस पार्टी पर हमला किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी 75 साल से राम मंदिर को लटका रही थी। राहुल गांधी अयोध्या नहीं गए, उन्हें वोट बैंक से डर लगता है। हम बीजेपी वाले उस वोट बैंक से नहीं डरते हैं. हमने काशी विश्वनाथ का कॉरिडोर भी बनाया, सोमनाथ का मंदिर भी सोने का बन रहा है। उन्होंने आगे कहा कि यहां पर तुष्टिकरण की राजनीति चल रही है, इसे रोकने का एकमात्र रास्ता बीजेपी की सरकार है। महायुति की सरकार है।

 

Continue Reading

Trending