नेशनल
‘मन की बात’ में बोले मोदी- किसानों के कल्याण के लिए है जमीन बिल
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि वह भूमि अधिग्रहण विधेयक को लेकर फैलाई जा रही अफवाह से हैरान हैं। उन्होंने विधेयक का बचाव करते हुए कहा कि यह किसानों के कल्याण के लिए है। मोदी ने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में देश के किसानों को संबोधित करते हुए कहा, “मैं भूमि अधिग्रहण विधेयक को लेकर फैलाई जा रही अफवाह से हैरान हूं।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह किसानों और खेतों में काम करने वाले खेतिहर मजदूरों की तकलीफ से दुखी हैं तथा उन्होंने संकल्प लिया है कि वह अपनी सरकार को उनसे संबंधित मुद्दों के प्रति संवेदनशील बनाएंगे। प्रधानमंत्री ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें कल्पना नहीं थी कि किसान और ग्रामीण उनसे इतने सारे सवाल पूछेंगे। मोदी ने कहा कि मैं यह जानकर विस्मित हूं कि आप कितने सक्रिय और जागरूक हैं। आपके पत्रों से मुझे आपकी पीड़ा के बारे में पता चला।
मोदी ने कहा कि उन्हें यह जानकर दुख हुआ कि बारिश के कारण किसानों की फसल नष्ट हो गई, उन्हें समय पर खाद नहीं मिल रही है और उन्हें गंदा पानी पीना पड़ रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें ऐसी चीजों के बारे में जानकर दुख हो रहा है। उन्होंने कहा, “मुझे कभी-कभी हमारे द्वारा (शासन वर्ग) किए गए काम पर शर्म महसूस होती है। मेरे पास इसके लिए कोई जवाब नहीं है, लेकिन मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि मैं इससे संबंधित मुद्दे पर आपकी सरकार को अवगत करा सकता हूं।” मोदी ने कहा कि असमय बारिश से किसानों के समक्ष उत्पन्न हुई समस्या से उन्हें अफसोस है। उन्होंने कहा, “मैं किसानों की समस्या से अवगत हूं। जो पूरे साल कड़ी मेहनत करते हैं, लेकिन इन समस्याओं की वजह से उन्हें सबकुछ गंवाना पड़ता है। मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि इस कठिन समय में मैं आपके साथ हूं।” मोदी ने कहा कि सभी संबंधित विभागों और अधिकारियों को किसानों के हालात का अध्ययन करने को कहा गया है ताकि सरकार उनकी मदद कर सके।
मोदी ने कहा कि भूमि अधिग्रहण विधेयक 120 साल पुराना है और आजादी के बाद यह 60 सालों से प्रभावी है। इसलिए, इसमें किसानों के लाभ के लिए संशोधन की आवश्यकता थी। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस विधेयक का लक्ष्य किसानों और ग्रामीणों का कल्याण करना है। उन्होंने कहा कि यह अफवाह किसान विरोधी है और जो लोग ऐसा कर रहे हैं, वे किसानों को गरीब और पिछड़ा बनाए रखना चाहते हैं।
मोदी ने कहा कि अगर राज्यों को भूमि अधिग्रहण विधेयक में संशोधन से आपत्ति है, तो वे पुराने विधेयक को बरकरार रख सकते हैं।
विधेयक का विरोध करने वालों की निंदा करते हुए मोदी ने कहा कि राजनीतिक पार्टियां जो विधेयक का विरोध कर रही हैं, उन्होंने पुराने कानून के तहत काम किया है, जो 60 सालों में किसानों को लाभान्वित करने में नाकाम रहा है। मोदी ने कहा, “मन की बात के जरिए प्रशासन को आपकी समस्याएं सुलझाने का कड़ा संदेश मिलेगा।”
नेशनल
5.6 मिलियन फॉलोअर्स वाले एजाज खान को मिले महज 155 वोट, नोटा से भी रह गए काफी पीछे
मुंबई। टीवी एक्टर और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट एजाज खान इस बार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने उतरे थे। हालांकि जो परिणाम आए हैं उसकी उन्होंने सपने में भी उम्मीद नहीं की होगी। एजाज आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के टिकट पर वर्सोवा सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे लेकिन उन्होंने अभी तक केवल 155 वोट ही हासिल किए हैं।
आपको जानकर हैरानी होगी कि नोटा को भी 1298 वोट मिल चुके हैं। इस सीट से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के हारून खान बढ़त बनाए हुए हैं जिन्हें अबतक करीब 65 हजार वोट मिल चुके हैं।
बता दें कि ये वहीं एजाज खान हैं जिनके सोशल मीडिया पर 5.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। ऐसे में बड़ी ही हैरानी की बात है कि उनके इतने चाहने वाले होने के बावजूद भी 1000 वोट भी हासिल नहीं कर पाए। केवल 155 वोट के साथ उन्हें करारा झटका लगा है।
-
मनोरंजन2 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
नेशनल2 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
नेशनल2 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर
-
ऑफ़बीट2 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
ऑफ़बीट1 day ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
छत्तीसगढ़2 days ago
सीएम विष्णुदेव साय ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, पत्नी भी थीं साथ
-
Success Story2 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत