Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

करियर

हैदराबाद में होगी इस्लामी वित्त की पढ़ाई

Published

on

maulana-azad-national-urdu-university

Loading

हैदराबाद। यहां के मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय (एमएएनयूयू) ने अगले शिक्षण सत्र से लगातार उठ रही मांग को ध्यान में रखते हुए इस्लामी वित्त में डिप्लोमा कोर्स की पेशकश करने की योजना बनाई है। एक वर्षीय स्नातकोत्तर डिप्लोमा का संचालन हैदराबाद स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालय के इस्लामी अध्ययन एवं प्रबंधन विभाग के द्वारा होगा।

एमएएनयूयू में स्कूल ऑफ कॉमर्स एंड बिजनेस मैनेजमेंट के डीन मोहम्मद अब्दुल अजीम ने कहा कि यह सभी स्नातकों के लिए खुला होगा और इसमें इस्लामी वित्त के विभिन्न पहलुओं से जुड़े छह पत्र होंगे। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) इंस्टीट्यूट लिमिटेड के साथ आपसी सहमति के तहत यह फैसला करीब है। बीएसई इंस्टीट्यूट विभिन्न प्रकार के कोर्स कराती है, जिसमें से एक इस्लामी वित्त भी है। वही संस्थान यहां एमएएनयूयू के सहयोग से एक इंस्टीट्यूट स्थापित करना चाहता था।

अब्दुल अजीम हालांकि महसूस करते हैं कि अभी तक इंस्टीट्यूट स्थापित करना संभव नहीं है। उन्होंने कहा, “इसके लिए हमारे पास बुनियादी ढांचा नहीं है। इसमें कुछ वक्त लगेगा।” थोड़े समय के लिए विश्वविद्यालय मुंबई के बीएसई इंस्टीट्यूट में कोर्स के लिए छात्रों को स्पांसर करेगी। अजीम ने कहा कि हमने प्रस्ताव भेजा है। हम कोर्स के लिए छात्रों को स्पांसर करेंगे। यह कोर्स छात्रों के लिए उपयोगी होगा। विश्वविद्यालय में एम. कॉम और एमबीए कोर्स की पढ़ाई चलती है। पिछले वर्ष तीसरे सेमेस्टर के लिए इस्लामी वित्त और बैंकिंग को अनिवार्य पत्र किया गया है। इससे छात्रों को इस्लामिक वित्त और बैंकिंग का बुनियादी ज्ञान प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

बीएसई इंस्टीट्यूट का कई इंटरनेशनल विश्वविद्यालय और संस्थानों के साथ गठजोड़ है और उसने एमएएनयूयू के लिए कोर्स तैयार करने की योजना बनाई है। बीएसई इंस्टीट्यूट के एकेडमिक एवं प्रोडक्ट डेवलपमेंट के प्रमुख विनोद नायर ने कहा, “हम खास तौर से वित्त बाजार से संबंधित पाठ्यक्रम तैयार करेंगे। हम पाठ्यक्रम और सामग्री तैयार करेंगे।” पूरी तरह से बीएसई के स्वामित्व वाले संस्थान ने एमएएनयूयू को शिक्षक और विशेषज्ञ शिक्षक एवं प्रमाणन मुहैया कराने की पेशकश की है।

ताकवा एवायजरी और शरीया इन्वेस्टमेंट सोल्यूशन के साथ मिलकर अभी ‘इस्लामिक बैंकिंग, वित्त एवं कैपिटल मार्केट’ में प्रमाणन कार्यक्रम मुहैया करा रहा है। एमएएनयूयू के कुलाधिपति जफर सरेशवाला को विश्वास है कि बीएसई के साथ गठबंधन एमएएनयूयू के लिए बड़ी उपलब्धि है और छात्रों के मनोबल को बल देने में मदद करेगा। छात्र कमजोरी के भाव से गुजर रहे हैं।

Continue Reading

ऑफ़बीट

आ गई आईपीएल की डेट, 14 मार्च को पहला मैच, जानें कब खेला जाएगा फाइनल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। आईपीएल का अगला सीजन 14 मार्च से शुरू होगा और इसका फाइनल 25 मई को खेला जाएगा। IPL ने इसकी जानकारी टीमों को गुरुवार को भेजे ईमेल में दी है। क्रिकइंफो के मुताबिक, IPL ने सभी टीमों को अगले तीन सीजन का ड्राफ्ट शेड्यूल भेजा है, लेकिन संभावना है कि ये अंतिम तारीखें होंगी।

2025 के सीज़न में पिछले तीन सीज़न की तरह ही 74 मैच खेले जाएंगे। हालांकि 2022 में आईपीएल द्वारा 2023-27 के चक्र के लिए बेचे गए मीडिया राइट्स में 84 मैच खेले जाने का ज़िक्र था।

आईपीएल ऑक्शन पर सभी की निगाहें

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेटिंग लीग आईपीएल का फैंस का हमेशा बेसब्री से इंतजार रहता है। आईपीएल दुनिया भर के क्रिकेटरों को एक शानदार मंच देता है। यहां खेलने वाले खिलाड़ियों को पैसा और शोहरत दोनों चीजें मिलती हैं। आईपीएल रिटेंशन के बाद अब फैंस की निगाहें मेगा ऑक्शन पर टिकी हुई हैं। इस ऑक्शन में कई फ्रेंचाइजी पूरी तरह से नया स्क्वाड बनाएंगी और कई प्लेयर्स के सबसे महंगे भी खरीदे जाने की उम्मीद है।

इस बार की मेगा ऑक्शन में 574 खिलाड़ियों का भविष्य दांव पर होगा, जिसमें 366 भारतीय जबकि 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। कुल 330 अनकैप्ड खिलाड़ी इस नीलामी का हिस्सा होंगे, जिसमें 318 भारतीय और 12 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। 10 टीमों में 204 खिलाड़ियों के लिए स्लॉट खाली हैं, जिसमें 70 विदेशी खिलाड़ी जगह बना सकते हैं। बड़ी नीलामी 24 नवंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगी।

 

Continue Reading

Trending