Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

‘इंडियन फार्मा एक्सपो 2018’ 7 अगस्त से

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 3 अगस्त (आईएएनएस)| सीआईएमएस मेडिका इंडिया द्वारा यहां प्रगति मैदान में 7 से 9 अगस्त तक ‘इंडियन फार्मा एक्सपो 2018’ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विश्वस्तरीय फार्मा व स्वास्थ्य से जुड़ी प्रतिष्ठित कंपनियां भाग लेंगी और अपने उत्पादों व सेवाओं का प्रदर्शन करेंगी। सीआईएमएस मेडिका इंडिया ने एक बयान में कहा कि इंडियन फार्मा एक्सपो का यह 7वां संस्करण है। इस तीन दिवसीय फार्मा एक्सपो में विश्वस्तरीय फार्मा एवं स्वास्थ्य से जुड़ी प्रतिष्ठित कंपनियां अपने उत्पादों एवं सेवाओं का प्रदर्शन करेंगी। इस संस्करण में विभिन्न कैटेगरी के लिए 7 अगस्त को ‘बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड 2018’ का भी आयोजन किया जाएगा। इस एक्सपो में फार्मा इंडस्ट्री से जुड़ी लगभग 100 कंपनियां भाग ले रही हैं।

मेक इन इंडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सन् 2020 तक भारत विश्व में दवाओं का तीसरा बड़ा बाजार होगा। सन् 2020 तक 45 अरब डॉलर का राजस्व फार्मा क्षेत्र से प्राप्त होगा। भारत में दवा निर्माण की कीमत यूरोप व अमेरिका में बनाई जा रही दवाओं की कीमतों से तकरीबन आधी है। यह क्षेत्र साल 2022 तक लगभग 24.64 लाख रोजगार मुहैया करा सकता है।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending