मुख्य समाचार
माइक्रोसॉफ्ट सर्फेस बुक 2 और सर्फेस लैपटॉप भारतीय बाजार में लांच
नई दिल्ली, 7 अगस्त (आईएएनएस)| उद्यमों और उपभोक्ताओं को अपने विंडोज डिवाइस के माध्यम से और सशक्त बनाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने मंगलवार को अपने सर्फेस श्रेणी के नए सदस्यों को भारतीय बाजार में लांच किया। कंपनी ने अब तक का सबसे शक्तिशाली सर्फेस बुक 2, और सर्फेस लैपटॉप भारतीय बाजार में उतार दिया है।
माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के अध्यक्ष अनंत महेश्वरी ने कहा, सर्फेस लोगों को अपने कार्यक्षेत्र में अधिक सक्षम बनाने के माइक्रोसॉफ्ट के मिशन का प्रतीक है। वैश्विक स्तर पर और भारत में, उपभोक्ता एवं उद्यम, दोनों क्षेत्रों में तेजी से बढ़ रहे सर्फेस कम्यूनिटी को देखकर हमें काफी प्रोत्साहन मिल रहा है। सर्फेस बुक 2 और सर्फेस लैपटॉप ने शैली, गति, सुरक्षा और रचनात्मकता को सक्षम बनाने की ष्टि से नए मानदंड स्थापित किए हैं।
सर्फेस बुक 2 अपने ओरिजिनल संस्करण की तुलना में पांच गुना अधिक शक्तिशाली है। बेहद शानदार डिस्प्ले के साथ, सर्फेस बुक 2 एक पारंपरिक डेस्कटॉप और लैपटॉप के बीच बाधा को दूर करने में सक्षम है।
इस डिवाइस में नवीनतम 8वीं पीढ़ी का इंटेल ड्युअल-कोर या क्वैड-कोर प्रोसेसर्स है तथा एनवीडिया जीफोर्स जीपीयूज लगे हैं।
जो लोग अपने डिवाइस के उपयोग के तरीके में लचीलेपन की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए सर्फेस बुक 2 सर्वश्रेष्ठ विकल्प है क्योंकि इसका इस्तेमाल स्टूडियो मोड, लैपटॉप मोड, व्यू मोड या स्क्रीन को निकालकर टैबलेट मोड की तरह चार अलग-अलग मोड में किया जा सकता है।
सर्फेस बुक 2 13.5 इंच या 15 इंच के विकल्पों में उपलब्ध होगा, जो लंबे समय तक काम करने के लिए प्रभावशाली तरीके से 17 घंटे का बैटरी लाइफ देता है।
इसके अलावा इसकी बैटरी लाईफ 14.5 घंटे की है, जिससे पूरे दिन इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका वजन केवल 1.25 किग्रा तथा यह 14.5 मिमी से पतला है, इसलिए इसे लैपटॉप बैग में रखना काफी आसान है।
इसके अलावा, सर्फेस लैपटॉप में बेहद कोमल और रिस्पान्सिव कीसेट, बड़े व उम्दा ट्रैकपैड और टाइपिंग में ज्यादा आराम के लिए बेहद सौम्य पाम रेस्ट के साथ शानदार कीबोर्ड है।
ये दोनों डिवाइस अब ऑनलाइन माइक्रोसॉफ्ट स्टोर्स (अमेजन और फ्लिपकार्ट) के साथ-साथ क्रोमा, रिलायंस, विजय सेल्स और भारत के अन्य अधिकृत खुदरा विक्रेताओं के पास खुदरा खरीददारी के लिए उपलब्ध हैं। वाणिज्यिक स्तर पर खरीददारी करने वाले ग्राहकों के लिए, नया सर्फेस प्रो 150 से अधिक कमर्शियल रिसेलर्स के माध्यम से उपलब्ध होगा।
सरफेस लैपटॉप कई कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत 86,999 रुपये से शुरू होती है और सरफेस बुक 2 की कीमत 1,37,999 रुपये से शुरू होती है।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
लाइफ स्टाइल19 hours ago
दिल से जुड़ी बीमारियों को न्योता देता है जंक फूड, इन खाद्य पदार्थों से करें परहेज
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS : पर्थ टेस्ट में दिखा यशस्वी जायसवाल का तेवर
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
बीएसपी चीफ मायावती का बड़ा ऐलान, अब उनकी पार्टी नहीं लड़ेगी उपचुनाव
-
ऑफ़बीट2 days ago
SAMAY RAINA : कौन हैं समय रैना, दीपिका पादुकोण को लेकर कही ऐसी बात, हो गया विवाद
-
राजनीति3 days ago
मुंबई में महायुति के चुने गए विधायकों की बैठक, आज तय होगा महाराष्ट्र का नया सीएम
-
मनोरंजन3 days ago
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो
-
उत्तराखंड3 days ago
केदारनाथ विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा को मिली जीत, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जनता का किया धन्यवाद