Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

पर्यावरण हितैषी कार्य से हो रहा रोजगार सृजन : टेरी महानिदेशक

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 9 अगस्त (आईएएनएस)| पर्यावरण विशेषज्ञ और द एनर्जी रिसर्च इंस्टीट्यूट (टेरी) के महानिदेशक अजय माथुर ने गुरुवार को कहा कि भारत ने संवहनीयता के मोर्चे पर बेहतर कार्य किया है। यह न सिर्फ पर्यावरण हितैषी है, बल्कि इससे रोजगार सृजन और आय का जरिया बनाने का मार्ग भी सुगम हुआ है। माथुर यहां महिंद्रा ग्रुप की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। कार्यक्रम में पेरिस जलवायु संधि की प्रतिबद्धताओं के लक्ष्यों को हासिल करने की दिशा में भारत सरकार और महिंद्रा ग्रुप की ओर से उठाए गए कदमों पर एक परिचर्चा करवाई गई थी।

परिचर्चा में माथुर के अलावा कांउसिल ऑन एनर्जी, इन्वारन्मेंट एंड वाटर (सीईईडब्ल्यू) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुणाभ घोष और महिंद्रा ग्रुप के चीफ सस्टैनेबिलिटी ऑफिसर अनिर्बान घोष ने हिस्सा लिया।

माथुर ने कहा, पर्यावरण हितैषी कार्यो से रोजगार के अवसर पैदा हो रहे हैं और समाज में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

अरुणाभ घोष ने कहा, हमने में एलईडी प्रौद्योगिकी के मामले में बेहतर काम किया है और अब हमें लाइट बल्ब के अलावा अन्य रिन्यूएबल पर काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण हितैषी कार्यो में भारत का प्रदर्शन सराहनीय है।

अनिर्बान घोष ने कहा, कई चुनौतियों के बावजूद भारत विश्व व्यवस्था का जागरूक और जिम्मेदार सदस्य है। सरकार और कॉरपोरेट द्वारा देश में अनुकरणीय कार्य किया गया है, जो एक मिसाल है और जलवायु परिवर्तन की समस्याओं का सामना करने के मामले में भारत की गिनती अग्रणी देशों में होता है।

वक्ताओं ने सरकार के कार्यक्रमों का जिक्र किया और कहा कि एलईडी पर आधारित उजाला कार्यक्रम काफी सफल रहा है। उन्होंने मेक इन इंडिया और स्मार्ट सिटी जैसी भारत सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं का भी जिक्र किया। पर्यावरण विशेषज्ञों ने कहा कि इन योजनाओं में प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल को तवज्जो दिया जा रहा है।

परिचर्चा के दौरान पर्यावरण हितैषी कार्यो में कॉरपोरेट के योगदान का प्रमुख से जिक्र किया गया और बताया गया कि महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा को 12-14 सितंबर 2018 के दौरान कैलिफोर्निया में हो रहे ग्लोबल क्लाइमेट एक्शन समिट (जीसीएएस) की सह अध्यक्षता करने के आमंत्रित किया गया है, जोकि भारत के कॉरपोरेट के इरादे व कार्यो को मिली एक महत्वपूर्ण पहचान है।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending