मुख्य समाचार
प्रगति मैदान में 20-22 अगस्त को होगा कृषि इंडिया एक्सपो व वेलनेस इंडिया एक्सपो
नई दिल्ली, 10 अगस्त (आईएएनएस)| दिल्ली के प्रगति मैदान में 20-22 अगस्त के दौरान कृषि इंडिया-2018 एक्सपो और वेलनेस इंडिया 2018 एक्सपो का आयोजन होने जा रहा है। एक्सपो के आयोजक इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गनाइजेशन के अनुसार, कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीपद यसो नाइक एवं पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के. जे. अल्फोंस बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे और कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, वाणिज्य एवं उद्योग तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री सी.आर. चौधरी और कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्य मंत्री अनंत कुमार हेगड़े इस मौके पर विशिष्ट अतिथि होंगे।
कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले प्रमुख वक्ताओं में नीति आयोग के सदस्य रमेश चंद, आयुष मंत्रालय में सलाहकार (आयुष) डॉ. डी. सी. कटोच, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद में संयुक्त निदेशक डॉ जे. पी. शर्मा, योग आचार्य इरा त्रिवेदी आदि शामिल हैं।
कृषि इंडिया एक्सपो में नीति निर्माता, निजी क्षेत्र के उद्यमी, कृषि क्षेत्र के विशेषज्ञ और किसान संगठन भी हिस्सा लेंगे और वे यहां बाजार, भूमि एवं जल सुविधा, समावेशी एवं टिकाऊ ग्रामीण व्यवस्था वाले भारत के निर्माण के लिए नवोन्मेषी विधियों व मसलों पर अपने अनुभवों का आदान-प्रदान करेंगे।
आईटीपीओ के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एल. सी. गोयल ने कहा कि फसलों की कम कीमत और उच्च लागत व बाजार की सुविधाओं का अभाव किसानों के लिए बड़ी समस्याएं हैं, जबकि सरकार ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए सरकार की ओर से कई कदम उठाए गए हैं। कृषि इंडिया 2018 एक्सपो में सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से किसानों को अवगत कराने का प्रयास किया जाएगा।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
लाइफ स्टाइल16 hours ago
दिल से जुड़ी बीमारियों को न्योता देता है जंक फूड, इन खाद्य पदार्थों से करें परहेज
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS : पर्थ टेस्ट में दिखा यशस्वी जायसवाल का तेवर
-
राजनीति3 days ago
मुंबई में महायुति के चुने गए विधायकों की बैठक, आज तय होगा महाराष्ट्र का नया सीएम
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
बीएसपी चीफ मायावती का बड़ा ऐलान, अब उनकी पार्टी नहीं लड़ेगी उपचुनाव
-
उत्तराखंड3 days ago
केदारनाथ विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा को मिली जीत, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जनता का किया धन्यवाद
-
मनोरंजन2 days ago
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो
-
ऑफ़बीट2 days ago
SAMAY RAINA : कौन हैं समय रैना, दीपिका पादुकोण को लेकर कही ऐसी बात, हो गया विवाद