Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

आध्यात्म

सूर्यग्रहण के साथ है शनि अमावस्या, भूलकर भी ना करें ये काम

Published

on

solar-eclipse

Loading

इस साल कुल 5 ग्रहण के योग बने, जिनमें 3 सूर्यग्रहण और 2 चंद्रग्रहण शामिल हैं। साल का पहला चंद्रग्रहण 31 जनवरी और दूसरा चंद्रग्रहण 27 जुलाई को लगा था। इस साल का पहला सूर्यग्रहण 15 फरवरी को, दूसरा 13 जुलाई को और अब तीसरा 11 अगस्त को पड़ने जा रहा है।

11 अगस्त यानि आज साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है। साथ ही इस दिन शानि अमावस्या भी है। ग्रहण के साथ अमवास्या का होना अपने आप में एक विशेष संयोग है, इसको लेकर आपको कई सावधानियां बरतनी होंगी।  इस दिन भूलकर भी ये 9 चीजें नहीं करनी चाहिए।

अकेले न जाएं –  सूर्य ग्रहण दोपहर 1 बजकर 32 मिनट पर शुरू होगा और शाम को 5 बजे समाप्‍त होगा। ग्रहण के समय नकारात्मक शक्तियां हावी रहती हैं। इसलिए इस दिन किसी भी सुनसान जगह और श्मशान में नहीं जाना चाहिए ऐसी मान्यताएं कहती हैं।

देर तक ना सोएं –  ग्रहण का सूतक काल 10 अगस्‍त की रात को 12 बजे के बाद 1 बजकर 32 मिनट से शुरू हो चुका है। इसलिए सुबह देर तक ना सोएं। इस दिन आप सुबह जल्दी उठें और पानी में नमक डालकर नहाएं।

मूर्ति का न करें स्पर्श – हिंदू मान्यताओं के अनुसार, सूतक काल से ही मूर्ति पूजा नहीं करनी चाहिए। साथ ही तुलसी और शामी का पौधा भी ना छुएं। लेकिन ग्रहण भारत में नहीं दिख रहा है इसलिए पूजा-पाठ में कोई बाधा नहीं। आज मंदिर के कपाट ग्रहण के दौरान भी खुले रहेंगे।

शारीरिक संबंध ना बनाएं –  शास्त्रों के अनुसार, ग्रहण के दिन स्त्री-पुरुष प्रसंग से बचना चाहिए। ग्रहण के दौरान संबंध बनाना अशुभ और परलोक में कष्टकारी माना गया है।

वाद-विवाद से बचें –  ग्रहण के समय मन शांत रखना चाहिए और ध्यान करना चाहिए। इससे ग्रहों का अशुभ प्रभाव दूर होता है। इस दिन घर में वाद-विवाद ना करें। ग्रहण के बाद पितृगणों को ध्यान में रखते हुए उनके नाम से कुछ दान करना चाहिए।

किसी का अपमान ना करें –  शास्त्रों में गरीब या असहाय व्यक्ति को परेशान करने वाले को कभी भी माफ नहीं किया गया है। शनि अमावस्या और ग्रहण के दिन भूलकर भी इस तरह के काम नहीं करें। इससे शनिदेव नाराज होते हैं।

अनजान व्यक्ति से खाने को ना लें –  अमावस्या के साथ ग्रहण भी है, इस दौरान कुछ लोग टोना-टोटका करते हैं इसलिए अनजान व्यक्ति आपको कुछ खाने को दे तो आप कतई ना खाएं।

गर्भवती महिलाएं ध्यान रखें –  ग्रहण के समय गर्भवती महिलाओं को थोड़ा सावधान रहना चाहिए। खाने-पीने से भी गर्भवती महिला को बचना चाहिए, ग्रहण के दौरान हानिकारक किरणें खाने को दूषित कर देती हैं ऐसी धार्मिक मान्यताएं कहती हैं।

वृक्षों को नहीं काटें –  शास्त्रों में शनि अमावस्या और ग्रहण के दिन मांस-मदिरा से दूर रहने के लिए कहा गया है। 11 अगस्त को हरियाली अमावस्य भी है इसलिए इसलिए वृक्ष लगाना बहुत ही शुभ रहेगा।

Success Story

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत

Published

on

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी एक पैसेंजर वैन पर हुए आतंकी हमले में 50 करीब लोगों की मौत हो गई। ये घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले की है। पाकिस्तान की उत्तर-पश्चिमी सीमा पर लगे अफगानिस्तान के साथ पाराचिनार जिले में अक्सर हिंसा का अनुभव होता रहता है। इसके सुन्नी और शिया मुस्लिम समुदाय जमीन और सत्ता पर काबिज हैं।

इस क्षेत्र के शिया अल्पसंख्यक हैं, उन्हें 241 मिलियन की आबादी वाला मुख्य रूप से सुन्नी मुस्लिम राष्ट्र भी कहा जाता है। स्थानीय पुलिस अधिकारी अजमत अली का इस मामले में बयान सामने आया है, उन्होंने बताया कि कुछ गाड़ियां एक काफिले में पाराचिनार शहर से खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर की ओर जा रही थी।

इस दौरान बीच रास्ते में काफिले पर हमला हो गया। प्रांतीय मंत्री आफताब आलम ने कहा है कि अधिकारी हमले में शामिल लोगों का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं। साथ ही गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने गोलीबारी को आतंकवादी हमला बताया। वहीं प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने हमले की निंदा की और कहा कि निर्दोष नागरिकों की हत्या के पीछे के लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

Continue Reading

Trending