मुख्य समाचार
उत्साह के साथ दवाब भी महसूस कर रही हैं पिंकी (साक्षात्कार)
नई दिल्ली, 14 अगस्त (आईएएनएस)| पहली बार एशियाई खेलों में भाग लेने जा रही भारत की युवा महिला पहलवान पिंकी अपने करियर के अभी तक के सबसे बड़े टूर्नामेंट के लिए बेहद उत्साहित हैं, लेकिन इसके साथ ही वह पदक जीतने का दबाव भी महसूस कर रही हैं।
पिंकी का कहना है कि यह खेल उनके लिए एक सुनहरा मौका लेकर आया है, जब वह उम्मीदों पर खरा उतरकर अपने देश और परिवार वालों का नाम रोशन कर सकें।
पिंकी 18 अगस्त से इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबांग में खेले जाने वाले एशियाई खेलों में 53 किलोग्राम भारवर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। पिंकी को पूरी कोशिश है कि उनसे लोगों ने जो उम्मीदें लगाई हैं, वे पूरी हो सकें।
पिंकी ने इंडोनेशिया रवाना होने से पहले आईएएनएस से कहा, मैं पहली बार एशियाई खेलों में हिस्सा ले रही हूं इसलिए तैयारी अच्छे से की है। मैं बेहद उत्साहित हूं कि मैं पदक लेकर आऊंगी। अपने देश का नाम रोशन करूंगी अपने परिवार को गर्व करने का मौका दूंगी। मुझसे जो उम्मीदें उन सभी उम्मीदों को पूरी करना चाहती हूं।
बकौल पिंकी, साथ ही दबाव तो है कि पदक आएगा या नहीं। इस बारे में काफी सोचती हूं। जब ऐसा सोचती हूं तो अपने कोच या अपने सीनियर खिलाड़ियों से बात कर लेती हूं। सभी यह समझाते हैं कि अपने आप और अपनी तैयारियों पर भरोसा रखो। जब तैयारी की है तो डरने की जरूरत नहीं।
पिंकी कहती हैं कि जब भी वह परेशान होती हैं तो अपने कोच मनदीप से बात करती हैं और उनसे बात करके उनके अंदर आत्मविश्वास पैदा होता है।
उन्होंने कहा, कोच हमेशा यही कहते हैं कि जब तैयारी की है तो डरना क्यों। अपने आप पर भरोसा रखो। मुझे विश्वास है कि तुम पदक लेकर आओगी। उनके ऐसा कहने से मेरा भी आत्मविश्वास बढ़ता है और मैं काफी खुश तथा सकारात्मक महसूस करती हूं।
पिंकी कहती हैं कि वह जिस भारवर्ग में खेलती हैं उसके हिसाब से उनमें थोड़ी ताकत की कमी है, जिसे हासिल करने के लिए वह अलग से काफी मेहनत करती हैं और अपने खान-पान पर भी खासा ध्यान देती हैं।
उन्होंने कहा, मेरे भारवर्ग के मुताबिक मेरी ताकत थोड़ी कम है। उसी पर मेरा ज्यादा ध्यान रहता है कि मैं अपनी ताकत को कैसे बढ़ाऊं। इसके लिए अलग से मेहनत करती हूं। जिम, डंड, वेट-रनिंग, डिप्स यह सब करती हूं। साथ ही एक डाइट पर भी खासा ध्यान देती हूं। इसके अलावा कमियां तो काफी हैं मेरे अंदर, लेकिन जितने ज्यादा टूर्नामेंट्स खेलूंगी उतना ही फायदा होगा। उतना ही आत्मविश्वास बढ़ेगा।
पिंकी कहती हैं कि एशियाई खेल एक बड़ा मंच है। इसमें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पहलवान हिस्सा लेने आ रही हैं। पिंकी के मुताबिक वह पूरी तैयारी के साथ जा रही हैं। साथ ही वह खुद को मानसिक तौर पर भी मजबूत बनाए रखने के लिए मेहनत कर रही हैं क्योंकि यह मैच के दिन सबसे अधिक मायने रखता है।
पिंकी ने कहा, बेशक वहां बड़े और मजबूत खिलाड़ी आएंगे, लेकिन मैंने भी अच्छी तैयारी की है। अपने भारवर्ग की खिलाड़ियों के वीडियो देखे हैं। बस मुझे मानसिक तौर पर मजबूत रहने की जरूरत है। बाकी तकनीकी तौर पर ज्यादा कुछ अंतर नहीं है। सकारात्मक मानसिकता से अच्छे परिणाम निकलेंगे।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
मनोरंजन2 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
नेशनल2 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
नेशनल2 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर
-
ऑफ़बीट2 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती आज, सीएम योगी समेत बड़े नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल1 day ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
ऑफ़बीट1 day ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट