मुख्य समाचार
स्वतंत्रता दिवस से पहले पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने बढ़ाई सुरक्षा
अगरतला/गुवाहाटी, 14 अगस्त (आईएएनएस)| स्वतंत्रता दिवस से पहले पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने पूर्वोत्तर क्षेत्र व पश्चिम बंगाल और बिहार के कुछ हिस्सों में सुरक्षा कड़ी कर दी है। एनएफआर के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा, बुधवार को स्वतंत्रता दिवस से पहले किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए एनएफआर अधिकारियों से पूर्वोत्तर क्षेत्र व पश्चिम बंगाल और बिहार के कुछ हिस्सों में रेल नेटवर्क समेत सभी जगहों पर सुरक्षा बढ़ाने को कहा गया है।
प्रवक्ता ने कहा, हालांकि कोई विशेष खतरा नहीं है। सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी), रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने पिछले सप्ताह से रेल नेटवर्क और उसके आसपास के इलाके में गश्त और सतर्कता शुरू कर दी थी।
एनएफआर पश्चिम बंगाल के सात जिलों, उत्तर बिहार के पांच जिलों समेत सिक्किम को छोड़कर पूर्वोत्तर राज्यों में अपनी सेवाएं देता है।
प्रवक्ता ने कहा, गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर शिफ्ट ड्यूटी करने वाले एक अधिकारी के अंतर्गत 26 आरपीएफ कर्मियों के साथ 13 सशस्त्र आरपीएसएफ जवानों का एक त्वरित प्रतिक्रिया दल तैनात रहेगा। इसके अलावा 10 सीआरपीएफ जवानों के साथ 30 जीआरपी कर्मी भी स्टेशन पर सुरक्षा बनाए रखने में मदद कर रहे हैं।
गुवाहाटी पूर्वोत्तर क्षेत्र का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन हैं, जहां प्रति दिन 40 हजार यात्री सफर करते हैं और ट्रेनों के 30 जोड़े इस स्टेशन से गुजरते हैं।
अधिकारी ने कहा, इसलिए गुवाहाटी रेलवे स्टेशन की सुरक्षा हमारी लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
सभी संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी द्वारा चौबीसों घंटे निगरानी रखी जा रही है।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
नेशनल2 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
मनोरंजन2 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
मुख्य समाचार3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
-
नेशनल2 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर
-
ऑफ़बीट2 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
नेशनल1 day ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
ऑफ़बीट1 day ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट