Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

शहीद सीएपीएफ कर्मियों के बच्चों को छात्रवृत्ति वितरित

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 27 अगस्त (आईएएनएस)| केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को यहां 19 स्कूली बच्चों को छात्रवृत्ति के चेक प्रदान किए। इन बच्चों के पिता केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) और असम राइफल्स (एआर) के सैन्यकर्मी थे, जिन्होंने देश की सेवा में अपने प्राणों की आहूति दे दी। यहां जारी बयान के अनुसार, इस वर्ष 265 बच्चों को डिजिटल रूप से धन का हस्तांतरण किया गया। इस योजना का प्रायोजक सरोजनी दामोदरन फाउंडेशन (एसडीएफ) है। एसडीएफ वीर सैनिकों को सम्मानित करने और उनके बच्चों के भविष्य को सुरक्षित बनाने में योगदान देता है। फाउंडेशन न सिर्फ छात्रवृत्ति प्रदान करता है, बल्कि छात्रों को मार्गदर्शन और परामर्श भी उपलब्ध कराता है।

केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में इस उत्तरदायित्व को निभाने के लिए सरोजनी दामोदरन फाउंडेशन के प्रबंध न्यासी एस.डी. शिबूलाल की सराहना की।

बयान के अनुसार, शहीद सीएपीएफ कर्मियों के बच्चों को मदद देने की यह योजना एसटीएफ द्वारा 2016 में शुरू की गई थी। कक्षा-1 से 4 तक के बच्चों को 6,000 रुपये, कक्षा 5 से 7 तक के बच्चों को 9,000 रुपये और कक्षा 8 से 12 तक के बच्चों को 12,000 रुपये प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति राशि के रूप में प्रदान की जाती है।

उल्लेखनीय है कि फाउंडेशन की दो योजनाएं हैं -विद्या रक्षक और विद्या धन। विद्या रक्षक योजना के तहत विद्यार्थियों को 12वीं कक्षा तक वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाती है। विद्या धन योजना के तहत उच्च शिक्षा के लिए सहायता दी जाती है। फाउंडेशन ने अबतक 1,500 बच्चों की मदद की है।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending