मुख्य समाचार
कुशवाहा की ‘खीर’ से बिहार में नई सियासी ‘खिचड़ी’
पटना, 28 अगस्त (आईएएनएस)| केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने अपने खीर में यदुवंशियों के दूध और कुशवाहा समाज के चावल के बयान को लेकर भले ही सफाई दे दी हो लेकिन इस बयान से बिहार में नई सियासी खिचड़ी पकने लगी है।
कुशवाहा के इस बयान के बाद इस संभावना को बल मिलने लगा है कि रालोसपा का राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में सफर पूरा हो गया है।
रालोसपा प्रमुख ने शनिवार को पिछड़ों के मसीहा कहे जाने वाले बी़. पी़ मंडल के जयंती समारोह में कहा था कि यदुवंशियों का दूध और कुशवंशियों का चावल मिल जाए तो खीर बढ़िया बन सकती है। उन्होंने यह भी कहा था कि खीर बनाने के लिए दूध और चावल ही नहीं, बल्कि (छोटी जाति और दबे-कुचले समाज के लोगों का) पंचमेवा भी चाहिए।
इस बयान में यदुवंशियों का तात्पर्य राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद से निकाला गया। माना जाता है कि बिहार के यादव वोटों पर जितनी पकड़ आज भी लालू प्रसाद की है, उतनी किसी भी यादव नेता की नहीं है।
इस बयान के बाद राजद नेता और लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी प्रसाद यादव के ट्वीट ने उन कयासों को और हवा दे दी, जिसमें कहा जा रहा है कि रालोसपा अब राजग छोड़कर महागठबंधन में जाने का रास्ता ढूंढ रही है।
तेजस्वी ने एक ट्वीट में कहा, निसंदेह उपेंद्र जी, स्वादिष्ट और पौष्टिक खीर श्रमशील लोगों की जरूरत है। पंचमेवा के स्वास्थ्यवर्धक गुण न केवल शरीर, बल्कि स्वस्थ समतामूलक समाज के निर्माण में भी ऊर्जा देते हैं। प्रेमभाव से बनाई गई खीर में पौष्टिकता, स्वाद और ऊर्जा की भरपूर मात्रा होती है। यह एक अच्छा व्यंजन है।
वैसे, कुशवाहा की पार्टी के लिए महागठबंधन के साथ जाना आसान भी नहीं है। बिहार के एक वरिष्ठ पत्रकार कहते हैं, बिहार के गांवों में यह प्राचीन कहावत है कि यादव लोग कोइरी के खेत को चरा देते हैं। इस कारण कुशवाहा का महागठबंधन में जाना जमीनी तौर पर सही नहीं कहा जा सकता।
एक अनुमान के मुताबिक बिहार में यादव और कुशवाहा जाति का वोट करीब 20 प्रतिशत है।
पटना के वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र किशोर कहते हैं कि चुनावी साल में ऐसे बयान आते रहते हैं और अंतिम समय में कौन कहां जाएगा, यह अभी पूरे दावे के साथ नहीं कहा जा सकता।
उन्होंने कहा, कुशवाहा का यह बयान राजग पर दबाव बनाने की रणनीति का हिस्सा हो सकता है। अगर वे ‘तोप’ मांगेंगे तभी ‘बंदूक’ मिलेगी। कुशवाहा ने स्वयं कई मौकों पर महागठबंधन में जाने के समाचारों का खंडन भी किया है। ऐसे में कुशवाहा क्या करेंगे यह लोकसभा के टिकट बंटवारे के समय ही पता चल सकेगा।
वैसे, कुशवाहा के लिए राजग में स्थिति तभी से असहज हुई है जब नीतीश कुमार की पार्टी जद (यू) राजग में शामिल हुई है। ऐसे में कुशवाहा दोनों गठबंधनों से समान रूप से नजदीकी और दूरी बनाकर रखे हुए हैं।
यही कारण है कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कुशवाहा को जल्द निर्णय लेने की नसीहत दी है। मांझी कहते हैं कि कुशवाहा दो नावों पर सवारी कर रहे हैं, ऐसे यात्री को गिरने का खतरा ज्यादा रहता है। उन्होंने कहा कि कुशवाहा को जल्द इस पर निर्णय लेना चाहिए।
बहरहाल, कुशवाहा की कोशिश मिठास वाली ‘खीर’ बनाने की भले हो लेकिन उनकी खीर पर बिहार में सियासी खिचड़ी पकने लगी है।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
लाइफ स्टाइल12 hours ago
दिल से जुड़ी बीमारियों को न्योता देता है जंक फूड, इन खाद्य पदार्थों से करें परहेज
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS : पर्थ टेस्ट में दिखा यशस्वी जायसवाल का तेवर
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
बीएसपी चीफ मायावती का बड़ा ऐलान, अब उनकी पार्टी नहीं लड़ेगी उपचुनाव
-
राजनीति3 days ago
मुंबई में महायुति के चुने गए विधायकों की बैठक, आज तय होगा महाराष्ट्र का नया सीएम
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
प्रयागराज महाकुम्भ में बिखरी सनातन की छटा, महाकुम्भ क्षेत्र तीन संन्यासी अखाड़ों की धर्म ध्वजा हुई स्थापित
-
मनोरंजन2 days ago
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो
-
ऑफ़बीट2 days ago
SAMAY RAINA : कौन हैं समय रैना, दीपिका पादुकोण को लेकर कही ऐसी बात, हो गया विवाद