मुख्य समाचार
मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने देश तैयार : पवार
नई दिल्ली, 29 अगस्त (आईएएनएस)| राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए बुधवार को यहां कहा कि देश आगामी संसदीय चुनाव में सांप्रदायिक ताकतों को उखाड़ फेंकने की तैयारी में है।
उन्होंने यहां अपनी पार्टी के एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा, मैं राजग सरकार की नीतियों और कार्यों को लेकर गंभीर रूप से चिंतित हूं, जो न केवल विभाजनकारी, विनाशकारी और विध्वंसकारक प्रचार करती है, बल्कि देश की अखंडता के लिए भी एक खतरा है।
पवार ने देश के सांप्रदायिक राजनीति की गिरफ्त में होने का दावा करते हुए कहा कि दक्षिणपंथियों ने सांप्रदायिकता और विकास के बीच कोई विरोधाभास नहीं देखा है।
उन्होंने कहा, उनका मानना है कि सांप्रदायिकता भारत के सबसे बड़े समूह को एकजुट करेगी और जब अल्पसंख्यक उन्हें एकजुट होते हुए देखेंगे, तब वे मुख्यधारा में राजनीतिक रूप से छोटे भागीदारों के रूप में शामिल होंगे। हमारा देश विभिन्न संस्कृतियों, संप्रदायों व धर्मों का राष्ट्र है, जो केवल मानवता के धर्मनिरपेक्ष सार के साथ एकजुट रह सकता है। ‘एक धर्म, एक राष्ट्र’ का सिद्धांत बेतुका है और भारत के संदर्भ में अव्यवहारिक है।
उन्होंने कहा, हम एक ऐसे वर्ष में हैं, जब देश सांप्रदायिक ताकतों को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार है, जो केंद्र की सत्ता पर काबिज है। उन्होंने घोषणा की कि राकांपा हमेशा धर्मनिरपेक्ष और आधुनिक भारत के प्रति बचनबद्ध रही है।
कृषि व रोजगार जैसे अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों में सरकार के प्रदर्शन और नोटबंदी से हुए आर्थिक नुकसानों पर हमला बोलते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, अब हम इस स्थिति को और आगे जारी नहीं रख सकते। उस देश का भविष्य क्या हो सकता है, जहां डर का माहौल बढ़ रहा हो, जहां लोग बेरोजगारी के अधीन हो रहे हों, जहां किसान और मजदूर व्यवस्थित रूप से गरीब हो रहे हों, जहां कुछ चुनिंदा लोगों के लाभ के लिए अर्थव्यवस्था का उपयोग किया जा रहा हो?
उन्होंने कहा, हमें अपने मतभेदों को खत्म करना होगा और भय, सांप्रदायिकता व अवसरवाद के इस शासन को समाप्त करने के लिए एक संयुक्त लड़ाई लड़नी होगी।
पवार ने कहा, भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा-पत्र में किए सभी वादों को पूरा नहीं किया। लोग उनके झूठे वादों से परेशान हैं। देश के विभिन्न हिस्सों में हालिया उप-चुनावों ने मोदी सरकार के खिलाफ लोगों के फैसले को दिखाया है।
राकांपा प्रमुख ने कहा कि बढ़ते आतंकवाद के साथ कश्मीर घाटी में अभूतपूर्व बंदी, सड़क पर विशाल प्रदर्शन और सीमा पार रोजाना गोलीबारी को संवाद की कमी से जोड़ा जा सकता है।
उन्होंने मोदी सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया और उत्पादन लागत पर 150 प्रतिशत तक कृषि फसलों की कीमतों में वृद्धि करने के उनके दावे को आंख में धूल झोंकने वाला करार दिया।
उन्होंने कहा कि 2016 में नोटबंदी के आर्थिक नुकसान ने पूरे देश को अत्यधिक तनाव में डाला हुआ है।
पवार ने कहा कि मात्र दो वर्षों में अर्थव्यवस्था आठ फीसदी की दर से आगे बढ़ रही थी, मुद्रास्फीति नियंत्रण में था, एफडीआई आ रही थी और बाजार में तेजी थी। इसे फिक्सिंग की आवश्यकता नहीं थी। इसे और गति देने की आवश्यकता थी और यह सुधारों के लिए तैयार थी।
उन्होंने कहा, लेकिन मोदी ने अपने शानदार विचारों के साथ निर्णय लिया, जिससे देश संकट में आ गया।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
लाइफ स्टाइल21 hours ago
दिल से जुड़ी बीमारियों को न्योता देता है जंक फूड, इन खाद्य पदार्थों से करें परहेज
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
बीएसपी चीफ मायावती का बड़ा ऐलान, अब उनकी पार्टी नहीं लड़ेगी उपचुनाव
-
मनोरंजन3 days ago
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो
-
ऑफ़बीट2 days ago
SAMAY RAINA : कौन हैं समय रैना, दीपिका पादुकोण को लेकर कही ऐसी बात, हो गया विवाद
-
उत्तराखंड3 days ago
केदारनाथ विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा को मिली जीत, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जनता का किया धन्यवाद
-
झारखण्ड3 days ago
JHARKHAND CM : 28 नवंबर को हेमंत सोरेन लेंगे शपथ
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
जगतगुरु कृपालु जी महाराज की तीनों बेटियों का एक्सीडेंट, बड़ी बेटी डॉ. विशाखा त्रिपाठी की मौत