Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

कैटरपिलर ने अगली पीढ़ी के 20-टन एक्सकेवेटर लांच किए

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 5 सितम्बर (आईएएनएस)| खनन और विनिर्माण क्षेत्र की मशीनों के प्रमुख निर्माता कैटरपिलर ने 20 टन आकार वर्ग में अगली पीढ़ी के एक्सकेवेटर कैट 320 डी 3 और कैट 323 डी 3 लांच किए जिनका निर्माण कंपनी तमिलनाडु में तिरुवल्लूर विनिर्माण संयंत्र में कर रही है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इंडियन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन (आईसीईएमए) को उम्मीद है कि निर्माण उपकरण उद्योग की क्षमता साल 2020 तक पांच अरब डॉलर तक पहुंच जाएगी जिसमें ऑफ-हाईवे रिसर्च के मुताबिक एक्सकेवेटर की बिक्री 20 फीसदी की दर से बढ़ रही है।

कैटरपिलर इंडिया के ग्लोबल कंस्ट्रक्शन एंड इंफ्रास्ट्रक्च र डिवीजन के निदेशक (बिक्री और विपणन) गुरमन रेन ने कहा, अपने ग्राहकों के लिए अत्याधुनिक तकनीक, अधिक उत्पादकता, ईंधन की कम खपत और कम रख-रखाव लागत को ध्यान में रखते हुए अधिक शक्तिशाली हैवी-ड्यूटी एक्सकेवेटर की मांग को पूरा करने के लिए हमने इन दो अगली पीढ़ी के 20 टन आकार के वर्ग में कैट 320 डी 3 और कैट 323 डी 3 एक्सकेवेटर लांच किया है।

बयान में कहा गया कि नया 320 डी 3 कम कीमत और कम परिचालन लागत के लिए सड़क बनाने वाले ठेकेदार और कंस्ट्रक्शन ग्राहकों की मांग के अनुसार है। 320 डी 3 अपने पूर्ववर्ती 320 डी 2 की तुलना में 15 फीसदी कम ईंधन की खपत करता है और बहुत ही कम कीमत और परिचालन लागत के साथ इसकी रख-रखाव लागत भी पांच फीसदी कम है। नया 323 डी 3 साइट 1.2 एम3 हेवी ड्यूटी बकेट के साथ सबसे कठिन काम को करने लिए बनाया गया है।

कंपनी के देश में दो डीलर है, जीएमएमसीओ और गेनवेल कमोसल्स प्राइवेट लिमिटेड (जीसीपीएल, पूर्व में टीआईपीएल), जिनके 230 से ज्यादा आउटलेट हैं और 1350 से अधिक फील्ड सर्विस तकनीशियन है। देश में कुल 19 कैटरपिलर पार्ट्स डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर हैं।

कैटरपिलर एशिया पीटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक (बिक्री और विपणन, एशिया पैसिफिक, ग्लोबल कंस्ट्रक्शन और इन्फ्रास्ट्रक्च र) जॉन फैलोज ने कहा, हम भारत में बुनियादी ढांचे के विकास की गति के बारे में बहुत आशावादी हैं और हम अपने ग्राहकों की खास मांगों को पूरा करने के लिए अपनी सबसे बेहतर तकनीकों और अनुभवों का निवेश करना जारी रखेंगे।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending