मुख्य समाचार
भारत ई-मोबिलिटी को बढ़ावा देने नीति बनाएगा : मोदी
मोदी, 7 सितम्बर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि सरकार जल्द ही देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए नई नीति लाएगी और जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई लड़ेगी। मोदी ने कहा, हम भारत को इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में अगुआ बनाना चाहते हैं। हम जल्द ही इलेक्ट्रिक और ऑटोमेटेड वाहनों के लिए एक टिकाऊं नीति लाएंगे..जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए स्वच्छ ऊर्जा द्वारा संचालित स्वच्छ गतिशिलता सबसे शक्तिशाली हथियार है।
उन्होंने कहा, इसका मतलब प्रदूषण मुक्त स्वच्छ पहल हमें स्वच्छ हवा और लोगों के लिए बेहतर जीवन स्तर की ओर ले जाएगी।
मोदी ने कहा, भारत में भविष्य की गतिशीलता के लिए मेरा विजन सात ‘सी’ पर आधारित है- कॉमन, कनेक्टेड, कनवेनिएंट, कंजेशन-फ्री, चाज्र्ड, क्लीन, कटिंग-एज
मोदी यहां ‘ग्लोबल मोबिलिटी समिट’ में बोल रहे थे। इस सम्मेलन में सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष ओसामू सुजुकी समेत उद्योग जगत के कई लोग हिस्सा ले रहे हैं।
मोदी ने कहा, हम बैट्री से स्मार्ट चार्जिग, स्मार्ट चार्जिग से इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण में निवेश करना चाहते हैं।
उन्होंने कहा, भारत के उद्यमी निर्माता अब महत्वपूर्ण बैट्री प्रौद्योगिकी को विकसित करना चाहते हैं।
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था और आर्थिक सुधार इस दिशा में आगे बढ़ रही है।
उन्होंने कहा, हमारी अर्थव्यवस्था आगे बढ़ रही है। हम दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था हैं। हमारे शहर और कस्बे आगे बढ़ रहे हैं। हम 100 स्मार्ट सिटी बना रहे हैं। हमारी आधारभूत संरचना आगे बढ़ रही है। हम तेजी से सड़क, हवाईअड्डे, रेल मार्ग और बंदरगाह बना रहे हैं।
मोदी ने कहा, जीएसटी ने आपूर्ति कड़ी और गोदाम नेटवर्क को तर्कसंगत बनाने में हमारी मदद की है..हमारे सुधार आगे बढ़ रहे हैं। हमने भारत को व्यापार के लिए आसान जगह बनाया है। हमारी जिंदगी आगे बढ़ रही है। परिवारों को घर, शौचालय, एलपीजी सिलिंडर, बैंक खाते, ऋण मिल रहे हैं। हम दुनिया में स्टार्ट-अप हब के रूप में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि गतिशीलता अर्थव्यवस्था की महत्वपूर्ण कड़ी है, यह यातायात और परिवहन के भार को कम करती है और आर्थिक वृद्धि में तेजी प्रदान कर सकती है।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
लाइफ स्टाइल6 hours ago
दिल से जुड़ी बीमारियों को न्योता देता है जंक फूड, इन खाद्य पदार्थों से करें परहेज
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : पर्थ टेस्ट में दिखा यशस्वी जायसवाल का तेवर
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
प्रयागराज महाकुम्भ में बिखरी सनातन की छटा, महाकुम्भ क्षेत्र तीन संन्यासी अखाड़ों की धर्म ध्वजा हुई स्थापित
-
मनोरंजन2 days ago
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
बीएसपी चीफ मायावती का बड़ा ऐलान, अब उनकी पार्टी नहीं लड़ेगी उपचुनाव
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
संभल जामा मस्जिद विवाद : मस्जिद के सर्वे से नाराज भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव
-
ऑफ़बीट1 day ago
SAMAY RAINA : कौन हैं समय रैना, दीपिका पादुकोण को लेकर कही ऐसी बात, हो गया विवाद