Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

मप्र के आदिवासियों के कब आएंगे अच्छे दिन?

Published

on

Loading

अनूपपुर, 8 सितंबर (आईएएनएस)| आसमां से झहरते पानी से बचने के लिए बरसाती ओढ़े कुर्सी पर बैठी नन्ही बाई (55) के पैर कीचड़ में तब्दील हो चुकी मिट्टी से सने हुए हैं। उसके पैरों में चप्पल भी नहीं है। वह हर आते-जाते व्यक्ति को बड़े गौर से निहारती है। उसकी आंखों में आस का एक कतरा है कि उसकी तकदीर बदलने शायद कोई आ जाए।

मध्यप्रदेश के विंध्य क्षेत्र के अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बीजापुरी गांव की नन्ही बाई पहुंची थी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की जनसभा में। पानी बरस रहा था। वह अपने को भीगने से बमुश्किल बचा पा रही थी। वह वहां आती हर कार और अन्य वाहनों को बड़े गौर से देखे जा रही थी। उसकी आंखों में उसके दर्द और तकलीफों को आसानी से पढ़ा जा सकता था। वह हिंदी आसानी से नहीं समझ पाती। कमजोर आवाज में बुदबुदाती है, अभी तक न तो गैस मिली है और न ही चप्पल। कोई देगा क्या?

सिर्फ नन्हीं बाई ऐसी नहीं है जो सरकार के भोपाल और दीगर स्थानों पर किए गए वादों और दावों की पोल खोलती है। यहां मौजूद सुरजोतिन बाई कहती है कि गैस सिलेंडर के लिए उनकी ओर से आवेदन दे दिया गया है, मगर अब तक मिला नहीं है। वह ये नहीं जान पर रही है कि उसे गैस सिलेंडर मिल भी पाएगा या अन्य योजनाओं की तरह प्रचार सुनेगी, मगर उसका लाभ नहीं ले पाएगी।

शहडोल संभागीय मुख्यालय से लगभग 45 किलोमीटर दूर बसे इस आदिवासी बहुल गांव में सुविधाओं और समस्याओं का क्या हाल है, लोग आसानी से बयां कर जाते हैं। ऊंची-नीची सड़कों, पहाड़ों के बीच से होकर इस गांव में पहुंचने पर नजर आता है कि ये लोग किन हालात में अपनी जिंदगी गुजार रहे हैं।

आदिवासी इलाके की कला किसी से छुपी नहीं है। यहां के कलाकार अपनी कला को प्रदर्शित करने कांग्रेस की सभा में भी पहुंचे। उन्होंने अपने स्टॉल लगाए थे। इन स्टॉलों पर पत्तों के दोने, बांस की तीलियों से बने सूपा व टोकरी और काष्ठ-कृतियां को सजाकर रखा था। वे उत्साहित थे कि कांग्रेस नेता सिंधिया सहित बड़ी संख्या में शहरी लोग उन्हें देखने पहुंचे थे।

राज्य सरकार आदिवासियों को जूते-चप्पल बांटने के दावे कर रही है। ये जूते-चप्पल कम से कम बीजापुरी के आदिवासियों के पैरों में तो नजर नहीं आए। यहां पहुंची बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष बिना जूतों के ही थे। वहीं, सरकार की ओर से बांटे जा रहे जूते-चप्पल से कैंसर जैसी बीमारी फैलने की चर्चाओं ने आदिवासियों के मन में डर पैदा कर दिया है।

राज्य में आजादी के बाद आई सरकारों ने हमेशा आदिवासियों के कल्याण की ढेर सारी योजनाएं बनाईं, करोड़ों का बजट आवंटित किया। इतना ही नहीं, आदिवासियों की तकदीर बदलने के दावे भी किए गए। मगर इनके पास जाने पर ये सब हकीकत से काफी दूर नजर आता है।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending