मुख्य समाचार
पैनासोनिक ने पेश की हैंडहेल्ड टफबुक डिवाइसेस की नई श्रृंखला
नई दिल्ली, 13 दिसम्बर (आईएएनएस)| मोबाइल कंप्यूटिंग समाधानों के अग्रणी निर्माता-पैनासोनिक ने गुरुवार को अपनी अगली पीढ़ी की अत्यधिक उपयोगी हैंडहेल्ड टफबुक-एफजेड-टी1 एवं एल1 को भारत में लांच किया। इनकी कीमत 60 हजार रुपये है।
कम्पनी का कहना है कि उसके ये दो मॉडल आज के मोबाइल कार्यबल के लिए स्लिमलाईन एवं मजबूत मॉडल हैं तथा उन्हें ऑल-इन-वन समाधान प्रदान करते हैं। ब्रांड न्यू टफबुक डिवाइस सर्वाधिक उपयोगी एवं कॉम्पैक्ट एन्ड्रॉयड आधारित उत्पाद हैं, जो ड्यूरेबल डिजाइन एवं लचीली फंक्शनलिटी के लिए पैनासोनिक की प्रतिष्ठा द्वारा प्रमाणित हैं।
विकास के विविध गुणों से पूर्ण तथा बहुउपयोगी फंक्शनलिटी श्रृंखला के साथ एफजेड-टी1 एवं एल1 को शेल्फ स्टॉकिंग, ऑर्डर टेकिंग, लॉजिस्टिकल रिकॉर्ड कीपिंग, क्यू बस्टिंग तथा लंबे समय तक चलने वाले फील्ड उपयोग में लाया जा सकता है।
आसान व्यूईंग डिस्प्ले के साथ टफबुक डिवाइसेस में प्रभावशाली 10 फिंगर का इनपुट है और ये बारिश में भी काम कर सकती हैं। साथ ही इन्हें हाथों में ग्लव पहनकर ऑपरेट किया जा सकता है या फिर वैकल्पिक पैसिव पेन से भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
इसके अलावा निर्माण स्थल के शोरगुल एवं कार्य के व्यस्त वातावरण में स्पष्ट संचार के लिए हर उत्पाद में न्वाईज सप्रेशन टेक्नॉलॉजी और लाउडस्पीकर है।
इन खूबियों के सुगम उपयोग एवं मोबिलिटी, ड्यूरेबिलिटी तथा 12 घंटे की बैटरी लाईफ (एफजेड-टी1)/9 घंटे की बैटरी लाईफ (एफजेड-एल1) के संतुलन के साथ यह वेयरहाउसिंग, निर्माण तथा सार्वजनिक सुरक्षा के क्षेत्र में काम करने वालों के लिए बहुत उपयोगी हैं तथा इनमें कार्यबल की उत्पादकता में सुधार करने एवं बिजनेस संचालन को आसान बनाने की सामथ्र्य है।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
लाइफ स्टाइल3 hours ago
दिल से जुड़ी बीमारियों को न्योता देता है जंक फूड, इन खाद्य पदार्थों से करें परहेज
-
लाइफ स्टाइल24 hours ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार
-
नेशनल3 days ago
5.6 मिलियन फॉलोअर्स वाले एजाज खान को मिले महज 155 वोट, नोटा से भी रह गए काफी पीछे
-
झारखण्ड3 days ago
जयराम महतो “टाइगर” ने लगाया विजयी तिलक, झारखंड मुक्ति मोर्चा की बेबी देवी को 10,945 वोटों से हराया
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : पर्थ टेस्ट में दिखा यशस्वी जायसवाल का तेवर
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
प्रयागराज महाकुम्भ में बिखरी सनातन की छटा, महाकुम्भ क्षेत्र तीन संन्यासी अखाड़ों की धर्म ध्वजा हुई स्थापित
-
मनोरंजन2 days ago
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो