मनोरंजन
लोगों के दिलों पर छा जाएगा फिल्म ‘प्रणाम’ का गाना ‘जिंदगी’: रजनीश राम पुरी
मुंबई। फिल्म ‘प्रणाम’ का दूसरा गाना ‘जिंदगी’ सोमवार को रिलीज कर दिया गया। इस गाने को ‘आशिकी’ फेम सिंगर अंकित तिवारी ने गाया है वहीं गाने के बोल मनोज मुंतशिर ने लिख हैं जबकि इसे संगीत से विशाल मिश्रा ने सजाया है।
फिल्म के निर्माता रजनीश राम पुरी हैं। रजनीश ने फिल्म के बारे में बताया कि इस फिल्म में एक आईएएस ऑफिसर की जिंदगी में कैसे उतार-चढ़ाव आते हैं और वो कैसे गैंगस्टर बन जाता है इस चीज को निर्देशक संजीव जायसवाल ने बखूबी पर्दे पर उतारा है।
‘जिंदगी’ गाने के बारे में उन्होंने बताया कि गाने को अंकित तिवारी ने बड़े ही खूबसूरती से गाया जो दर्शकों को जरूर पसंद आएगा। उन्होंने आगे बताया कि हम दर्शकों के लिए ऐसी फिल्म बनाना चाहते थे जिसमें एक्शन के साथ-साथ रोमांस भी भरपूर रहे।
उन्होंने कहा कि फिल्म के गाने ‘ज़िंदगी’ और ‘सिर्फ तू’ फिल्म में बहुत महत्वपूर्ण हैं जो कहानी को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।उन्होंने आगे कहा कि फिल्म में राजीव खंडेलवाल पुलिस की वर्दी में नजर आएंगे, लेकिन ये फिल्म का बहुत ही छोटा सा पार्ट होगा।
इससे ज्यादा और कुछ बताना मेरे लिए कहानी को रिविल करने जैसा होगा। फिल्म में राजीव खंडेलवाल एक चपरासी के बेटे का किरदार निभाते नजर आएंगे जो बचपन से आईएएस बनने का सपना देखता है लेकिन ऐसी परिस्थितियां सामने आ जाती हैं जिससे वह गैंगस्टर बन जाता है।
फिल्म में राजीव के साथ साउथ एक्ट्रेस समीक्षा सिंह नजर आएंगी। फिल्म में बॉलीवुड के लोकप्रिय कलाकारों के साथ स्थानीय कलाकारों उदयवीर सिंह, गनेश पंडित, सैफ और योगेश को देखा जा सकेगा।
फिल्म का निर्माण रुद्राक्ष एडवेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले किया गया है और इसकी पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश में हुई है। ‘प्रणाम’ 9 अगस्त को दुनियाभर की 1400 स्क्रीन्स पर रिलीज की जाएगी।
नेशनल
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी
नई दिल्ली। पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत अधिक बिगड़ गयी है. पिछले कई दिनों से शारदा सिन्हा दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं. एम्स के आइसीयू में उनका इलाज चल रहा था. शारदा सिन्हा की स्थिति स्थिर बनी हुई थी. वहीं अचानक उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गयी और सोमवार को उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है.
यह जानकारी बाहर आयी तो शारदा सिन्हा के प्रशंसकों की भी चिंता बढ़ी है. वहीं उनके स्वास्थ्य लाभ प्राप्ति को लेकर हर तरफ प्राथनाएं लोग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी उनके पुत्र अंशुमान से ली है.
पीएम मोदी ने ली जानकारी
मशहूर गायिका शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली है. पीएम ने शारदा सिन्हा के पुत्र से फोन पर बातचीत की है और शारदा सिन्हा का हेल्थ अपडेट जाना है.पीएम ने अंशुमान की हिम्मत बढ़ाते हुए उन्हें मजबूती से मां का इलाज कराने की सलाह दी है
-
लाइफ स्टाइल17 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल2 mins ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश19 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद24 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
ऑफ़बीट24 hours ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
खेल-कूद27 mins ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे है अपना 36वां जन्मदिन