Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

माता-पिता नहीं थे राजी फिर भी किया प्रेम विवाह, जानिए कैसे हुई थी सुषमा स्वराज की शादी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का 67 साल की उम्र में निधन हो गया। मंगलवार रात को एम्स अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली।

दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें करीब 9 बजे यहां भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उनके निधन की खबर मिलते ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शोक की लहर दौड़ गई।

सुषमा स्वराज के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, सोनिया गांधी सहित कई दिग्गज हस्तियां उन्हें श्रद्धांजलि देने उनके आवास पर पहुंची।

जानकारी के मुताबिक उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए बीजेपी दफ्तर में रखा जाएगा। दोपहर 3 बजे के बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

सुषमा स्वराज के अचानक निधन से बीजेपी सहित विपक्षी दलों के नेता भी स्तब्ध हैं। राजनीति में उन्होंने ऐसे आयाम स्थापित कर दिए थे जिसके मुरीद विपक्ष के नेता भी थे।

संसद में अपने भाषण से वो विरोधियों को लाजवाब कर दिया करती थीं। आइए ऐसे में जानते हैं सुषमा स्वराज से जुड़ी कुछ अनकही बातें…

सुषमा स्वराज की पढ़ाई चंडीगढ़ स्थित पंजाब विश्वविद्यालय से हुई थी। यहीं पर उनकी मुलाकात देश के सबसे युवा एडवोकेट जनरल से हुई थी।

उनके माता-पिता शादी के लिए राजी नहीं थे। सुषमा स्वराज के पति का नाम स्वराज कौशल है। 13 जुलाई 1975 को इनकी शादी हुई। पति स्वराज कौशल सुप्रीम कोर्ट के जाने-माने वकील हैं। 34 साल की उम्र में देश का सबसे युवा एडवोकेट जनरल बना दिया गया था।

सुषमा और स्वराज की प्रेम कहानी पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के लॉ डिपार्टमेंट में शुरू हुई। वहां दोनों पहली बार मिले, मुलाकातों का दौर शुरू हुआ।

प्यार हुआ, परवान चढ़ा और दोनों ने शादी करने का फैसला ले लिया। सुषमा और स्वराज को शादी करने के लिए खूब पापड़ बेलने पड़े क्योंकि दोनों के परिवार वाले इस शादी के लिए तैयार नहीं थे।

वो दौर तब का था, जब बेटियों को पर्दे के पीछे रखा जाता था। प्रेम विवाह करना तो दूर, होने वाले दूल्हे की शक्ल भी नहीं दिखाई जाती थी। लेकिन सुषमा स्वराज ने हिम्मत दिखाई और जैसे-तैसे परिवार को मनाकर शादी की।

उत्तर प्रदेश

दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग

Published

on

Loading

गौतमबुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश का गौतमबुद्ध नगर जिला अक्सर चर्चा में रहता है। चाहे वो सोसाइटीज की समस्या को लेकर हो या विकास की रफ्तार को लेकर हो या फिर त्योहारों पर बिक्री को लेकर। दिवाली का त्योहार बीत गया है।

इस बीच, दिवाली के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले में शराब की बिक्री को लेकर जानकारी सामने आई है। पिछले साल की अपेक्षा इस साल यहां शराब की बिक्री में 25 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है। यानी दिवाली के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले के लोग शराब के नशे में भी खूब झूमे हैं।

दिवाली में पिया 25 करोड़ की शराब

दिवाली के जश्न के बीच गौतमबुद्ध नगर जिले में लोग 25 करोड़ रुपये की शराब गटक गए, जो पिछले साल की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है। आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पूरे अक्टूबर माह में जिले के लोगों ने 250 करोड़ रुपये शराब पर खर्च किए, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 204 करोड़ रुपये था।

Continue Reading

Trending