Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

उप्र : लखीमपुर खीरी में धारा-144 लागू

Published

on

लखीमपुर-खीरी,उत्तर-प्रदेश,धारा-144,मजिस्ट्रेट-हरिकेश-चौरसिया,एडीएम

Loading

लखीमपुर-खीरी । उत्तर प्रदेश के लमीखपुर खीरी जिले मंे विभिन्न परीक्षाओं व त्योहारों के चलते धारा 144 लागू की गई है। एहतियात के तौर पर धारा 144 यहां 10 जून तक लागू रहेगी। अपर जिला मजिस्ट्रेट हरिकेश चौरसिया ने सभी एसओ को निर्देश दिए हैं कि वे गड़बड़ी फैलाने वाले व्यक्तियों को चिह्न्ति कर निरोधात्मक कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि इस दौरान किसी सार्वजनिक स्थान पर पांच या इससे अधिक व्यक्तियों का समूह एकत्र नहीं हो सकता। साथ ही कोई व्यक्ति हथियार लेकर नहीं चलेगा।

एडीएम ने बताया कि 15 अप्रैल को राज्य के व्यावसायिक प्रशिक्षण निदेशक द्वारा एससीबीटी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय सेमेस्टर की लिखित परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी तथा 25 अप्रैल को बीएड पाठ्यक्रम (शैक्षिक सत्र 2015-17) में प्रवेश के लिए संयुक्त परीक्षा होगी। उन्होंने बताया कि एसडीएम व क्षेत्राधिकारी को अपने-अपने क्षेत्रों मे धारा-144 प्रभावी रखने के निर्देश दिए गए हैं।

उत्तर प्रदेश

आगरा में वायुसेना का मिग-29 विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

Published

on

Loading

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार को वायुसेना का मिग-29 विमान खेतों में क्रैश हो गया। गनीमत रही कि विमान के पायलट और को पायलट पैराशूट के मदद से विमान से निकलने में कामयाब रहे।

विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था जब यह घटना घटी। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जाएगा। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक ये हादसा आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव के पास हुआ, जहां वायुसेना का विमान क्रैश हो गया है। लोगों ने बताया कि एयर फोर्स का विमान खाली खेतों में गिरा था और जमीन पर गिरते ही विमान में भयंकर आग लग गई और तेज लपटें उठने लगीं। विमान में पायलट समेत दो लोग मौजूद थे। फिलहाल प्लेन क्रैश के इस हादसे से किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

Continue Reading

Trending