Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

आईपीएल को मेरी जरूरत नहीं : प्रीति जिंटा

Published

on

Loading

मुंबई| अभिनेत्री प्रीति जिटा को एक वक्त में एक फिल्म करने और बॉलीवुड में टिके रहने पर गर्व है। वर्ष 2008 में ट्वेंटी-20 लीग टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से जुड़ने के बाद उनका फिल्मों से नाता काफी प्रभावित हुआ है। प्रीति अब सिनेजगत में धुआंधार तरीके से वापसी करने के लिए तैयार हैं।

प्रीति आईपीएल फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब की सह-मालकिन हैं। वह जल्द ही डांस रियलिटी शो ‘नच बलिए 7’ में बतौर जज नजर आएंगी। वह कहती हैं कि वह 2008 में क्रिकेट पर ध्यान देना चाहती थीं।

प्रीति (40) ने यहां एक साक्षात्कार में आईएएनएस को बताया, “मैं उस वक्त क्रिकेट पर ध्यान देना चाहती थी। अभिनय ऐसी चीज नहीं है, जिसे आप यूं ही कर लें। आप जब अभिनय करना शुरू करते हैं, तो स्वयं को एक सुरक्षित घेरे में रखते हैं और एक अलग ही इंसान बन जाते हैं।”

उन्होंने कहा, “कोई चीज तो प्रभावित होनी ही थी। फिल्मोद्योग में इतने वर्षो तक रहने के बाद मैं फिल्मों को अलविदा नहीं कहना चाहती थी, ऐसे में या तो फिल्म निर्माण प्रभावित हुआ या बतौर अभिनेत्री, मैं प्रभावित हुई। मैं क्रिकेट में हाथ आजमाने और ऐसा करके काफी खुश थी। मैं आगे बढ़ना चाहती थी।”

आईपीएल को अब आठ साल हो चुके हैं और प्रीति को लगता है कि अब आईपीएल को उनकी कतई जरूरत नहीं है।

उन्होंने कहा, “अब मुझे बस आना और मैच देखना होगा। कारोबार अच्छा चल रहा है। टीम (किंग्स इलेवन)अच्छा प्रदर्शन कर रही है। मामला जम गया है। अब ‘नच बलिए 7’ या फिल्म में अभिनय करना मुझे मजेदार लग रहा है, क्योंकि मैं उनसे काफी समय से दूर रही हूं। मैं एक नए नजरिए के साथ लौटी हूं। मैं एक नई दुनिया में हूं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं एक डांस रियलिटी शो की जज बनने को लेकर इतनी उत्साहित होंगी।”

प्रीति इस साल एक से ज्यादा फिल्मों में नजर आने का वादा करती हैं।

प्रीति पिछली बार ‘इश्क इन पेरिस’ (2013) में मुख्य भूमिका में नजर आई थीं। वह इस वक्त आगामी फिल्म ‘भैयाजी सुपरहिट’ और ‘नच बलिए 7’ में व्यस्त हैं।

प्रीति ने यहां ‘नच बलिए 7’ के प्रचार के दौरान आईएएनएस को बताया, “यह शो जबर्दस्त होने जा रहा है।” शो 26 अप्रैल से स्टार प्लस पर प्रसारित होगा।

अपने फिल्मी करियर के बारे में प्रीति कहती हैं कि वह चुनिंदा या कम फिल्में करके खुश हैं।

प्रीति ने अभिनय करियर की शुरुआत ‘दिल से’ (1998) फिल्म से की। उनका वादा है कि इस साल एक से ज्यादा फिल्मों में नजर आएंगी।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending