Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

लखनऊ में जीका वायरस के मामले बढ़े, उठाए गए सख्त कदम

Published

on

Loading

लखनऊ में जीका वाइरस के मामले बढ़ने से शहर में हड़कंप मच गया है। शहर के जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जीका वायरस के मरीज के घर के आसपास 400 मीटर का कंटेनमेंट जोन बनाया जाए। साथ ही मरीज को होम आइसोलेशन में रखा जाए। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि जिला मजिस्ट्रेट ने जीका वायरस के मामलों को नियंत्रित करने के लिए बुलाई गई बैठक में ये निर्देश जारी किए। डीएम ने अधिकारियों को निगरानी समितियों को सक्रिय करने के निर्देश दिए।

निगरानी के लिए 550 सुपर सर्विलांस टीमों का गठन किया गया । प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में पच्चीस टीमें मौजूद रहेंगी और वे घर-घर जाकर मरीजों का सर्वेक्षण और निगरानी करेंगी। जानकारी के अनुसार, जीका प्रभावित राज्यों और विदेशों से आने वाले यात्रियों की सूची बनाने के लिए हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों और बस स्टॉप पर प्रभारी नियुक्त किए गए हैं।

वायरस से निपटने के लिए जिले के आठ अस्पतालों में जीका वायरस वार्ड बनाए जाएंगे। वायरस के खिलाफ जागरूकता अभियान भी शुरू किया जाएगा। होर्डिंग्स और पैम्फलेट के जरिए लोगों को इस वायरस के प्रति जागरूक किया जाएगा। जीका वायरस के लिए भी हेल्पलाइन जारी की गई है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि जनता इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर (आईसीसीसी) के नंबर 0522-4523000 पर कॉल करके बीमारी की जानकारी ले सकती है।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending