Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

दहाई अंकों में हो विकास दर का लक्ष्य : जेटली

Published

on

Loading

वाशिंगटन| केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने यहां कहा कि भारत को जनसांख्यिकी बदलाव का लाभ उठाने के लिए विकास दर का लक्ष्य दहाई अंकों में तय करने की जरूरत है। एक सम्मेलन में उन्होंने कहा, “देश में एक बड़ा जनसांख्यिकी बदलाव होने वाला है। 15-59 साल की कामकाजी आबादी का अनुपात 2001 के 58 फीसदी से बढ़कर 2021 तक 64 फीसदी होने वाला है और कामकाजी आबादी में 2011-2016 के बीच 6.35 करोड़ नए लोग शामिल होंगे।”

यहां एक थिंक टैंक सेंटर फॉर स्ट्रैटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज द्वारा आयोजित सम्मेलन में बुधवार को उन्होंने कहा, “भारत को कम से कम दहाई अंकों वाली नई सामान्य विकास दर का लक्ष्य बनाना होगा। पांच फीसदी, छह फीसदी या सात फीसदी विकास दर से भारत इस चुनौती का सामना नहीं कर सकता।”

उन्होंने कहा, “आने वाले वर्षो में भारत के पास 9-10 फीसदी सामान्य विकास दर हासिल करने की क्षमता है।”

मंत्री अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) और विश्वबैंक की बसंत बैठक में शामिल होने के लिए वाशिंगटन में हैं।

आईएमएफ की मंगलवार को जारी विश्व आर्थिक परिदृश्य के मुताबिक, 1999 के बाद पहली बार भारत की विकास दर इस साल चीन से अधिक होगी।

रिपोर्ट के मुताबिक, मौजूदा कारोबारी साल में देश की विकास दर 7.5 फीसदी रहेगी, जो 2014 में 7.2 फीसदी थी।

अन्तर्राष्ट्रीय

ब्रिटेन में UP के नवेंदु दूसरी बार बने सांसद

Published

on

Loading

लंदन। ब्रिटेन के आम चुनाव में कानपुर शहर के रहने वाले नवेंदु मिश्रा चुनाव जीत कर दूसरी बार सांसद बन गए हैं। उन्होंने लेबर पार्टी से ब्रिटेन के स्टाकपोर्ट सीट से चुनाव लड़कर जीत हासिल की। नवेंदु मिश्रा का परिवार खुशी से गदगद है। नवेंदु मिश्रा कानपुर के आर्य नगर निवासी हैं। उनका परिवार आर्य नगर में रहता है। लखनऊ में उनके सगे मौसेरे भाई उद्घोगपति नीलेंद्र पांडेय ने बताया कि नवेंदु मिश्रा के चाचा प्रभात रंजन मिश्रा मुंबई में एक प्राइवेट कंपनी में काम करते थे। वहीं से वह 1998-99 में वह परिवार के साथ एक कंपनी में नौकरी करने ब्रिटेन चले गए थे। नवेंदु मिश्रा ने प्रारंभिक शिक्षा कानपुर में की। उन्होंने बताया कि लेबर पार्टी से नवेंदु मिश्रा ने एस्कॉर्ट सीट से जीत हासिल की है। शिक्षा पूरी करने के बाद ही वह लेबर पार्टी से जुड़ गए थे। श्री पांडेय ने बताया नवेंदु मिश्रा ने शुक्रवार सुबह 5:00 बजे फोन कर चुनाव जीतने की सूचना दी और पिताजी से आशीर्वाद भी लिया।

नवेंदु ने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ राजनीति शुरू की

नवेंदु मिश्रा ने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़कर के राजनीति शुरू की राजनीतिक व्यस्तता की वजह से उन्होंने दो बार अपनी शादी रद्द कर दी। परिवार के लोग बताते हैं कि कोरोना कल के दौरान लखनऊ में रिश्ते का कार्यक्रम तय हुआ था। लड़की देखनी थी, लेकिन उस समय ब्रिटेन में चुनावी सरगर्मीयां शुरू होने के कारण वह कार्यक्रम रद्द कर वापस चले गए थे।

Continue Reading

Trending