मुख्य समाचार
बीजेपी को लग सकता है बड़ा झटका, सपा में शामिल हो सकते हैं रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के दल बदलने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में माना जा रहा है कि आज बीजेपी को बड़ा झटका लग सकता है। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी सोमवार को समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल हो सकते हैं।
सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने दावा किया है कि आज शाम मंयक सपा ज्वाइन कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि सांसद रीता बहुगुणा जोशी अपने बेटे को टिकट न मिलने से नाराज हैं। रीता बहुगुणा जोशी अपने पुत्र के लिए लंबे समय से टिकट की मांग कर रही थीं, लेकिन बीजेपी मयंक को चुनाव में उतारने के मूड में नजर नहीं आ रही है। ऐसे में रीता बहुगणा जोशी की नाराजगी भाजपा के लिए बड़ा सिरदर्द साबित हो सकती है।
कैंट सीट पर कई नेता पेश कर रहे हैं दावेदारी
रीता बहुगुणा जोशी ने हाल ही में कहा था कि उनका बेटा 12 साल से बीजेपी में पूरी सक्रियता के साथ काम कर रहा है। ऐसे में विधानसभा चुनाव के लिए टिकट मांगना उसका अधिकार है। उन्होंने बताया था कि उनके बेटे ने कैंट सीट से टिकट की मांग की थी। बता दें कि इस सीट से बीजेपी के कई नेता अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। हाल ही में बीजेपी में शामिल हुई अपर्णा यादव भी साल 2017 में इसी सीट से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी हैं। ऐसे में बीजेपी को इस सीट पर उम्मीदवार घोषित करने को लेकर काफी सोच-विचार करना पड़ रहा है।
बेटे के टिकट मिला तो छोड़ दूंगी सांसदी
हाल ही में रीता बहुगुणा जोशी ने बताया था कि अगर उनके बेटे को कैंट विधानसभा सीट से टिकट मिलता है तो वह अपनी सांसदी छोड़ने के लिए तैयार हैं। उन्होने कहा था कि पार्टी ने अगर फैसला किया है कि एक परिवार से केवल एक ही व्यक्ति को टिकट मिलेगा तो मैं अपना पद त्याग करने के लिए तैयार हूं। इसके अलावा उन्होंने यह भी जानकारी दी थी कि 2024 में लोकसभा का चुनाव भी वह नहीं लड़ेंगी।
नेशनल
पीएम मोदी ने देशवासियों को दी दिवाली की शुभकामनाएं, कहा- मां लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश की कृपा से सबका कल्याण
आज देशभर में धूमधाम से दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है। इसे लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। रोशनी के पर्व के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट कर देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, “देशवासियों को दीपावली की अनेकानेक शुभकामनाएं। रोशनी के इस दिव्य उत्सव पर मैं हर किसी के स्वस्थ, सुखमय और सौभाग्यपूर्ण जीवन की कामना करता हूं। मां लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश की कृपा से सबका कल्याण हो।”
इससे पहले बुधवार को पीएम मोदी ने इस बार की दिवाली को बेहद खास बताया था। उन्होंने कहा था कि ‘प्रकाश का त्योहार’ दिवाली इस बार काफी ‘विशेष’ है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने रोशनी से जगमगाते राम मंदिर की तस्वीरें साझा कीं, जिस पर पीएम मोदी ने कहा, “अलौकिक अयोध्या! मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के अपने भव्य मंदिर में विराजने के बाद यह पहली दीपावली है। अयोध्या में श्री राम लला के मंदिर की यह अनुपम छटा हर किसी को अभिभूत करने वाली है।”
उन्होंने कहा, “500 वर्षों के पश्चात यह पावन घड़ी रामभक्तों के अनगिनत बलिदान और अनवरत त्याग-तपस्या के बाद आई है। हमारा सौभाग्य है कि हम सभी इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बने हैं। मुझे विश्वास है कि प्रभु श्री राम का जीवन और उनके आदर्श विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में देशवासियों के लिए प्रेरणापुंज बने रहेंगे। जय सियाराम!”
-
आध्यात्म2 days ago
दीपावली का त्यौहार आज, इन संदेशों से दे दिवाली की शुभकामनाएं
-
आध्यात्म2 days ago
दिवाली की शाम इन जगहों पर जरूर जलाया दीये, होगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा
-
आध्यात्म2 days ago
दिवाली से पहले घर से इन चीज़ों को करें बाहर, वर्ना नहीं होगा मां लक्ष्मी का वास
-
प्रादेशिक3 days ago
बिग बॉस में धूम मचाने के बाद एजाज खान अब सियासी अखाड़े में कूदे
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
गोरखपुर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के बीटेक द्वितीय वर्ष डेटा साइंस के छात्रों ने बनाया रिमोट कंट्रोल पटाखा, नहीं होगा वायु प्रदूषण
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का जल्द ही जारी होगा रिजल्ट
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
पूर्व आईजी डीके पांडा के साथ साइबर ठगों ने कॉल करके 381 करोड़ जीतने का दिया लालच
-
नेशनल3 days ago
दिवाली और छठ के लिए चलेंगी 200 से अधिक स्पेशल ट्रेन, तुरंत बुक करें अपना टिकट