Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

हेल्थ

मधुमेह के मरीजों के लिए मशरूम सूप है वरदान, कंट्रोल में रहता है शुगर

Published

on

Mushroom soup

Loading

नई दिल्ली। मधुमेह एक ऐसी बीमारी है, जो एक बार लग जाने के बाद जिंदगी भर साथ रहती है। मधुमेह रक्त में शर्करा स्तर बढ़ने और अग्नाशय से इंसुलिन हार्मोन न निकलने की वजह से होती है। इसके लिए मधुमेह के मरीजों को सेहत पर विशेष ध्यान देना पड़ता है।

अगर आप भी मधुमेह के मरीज हैं और ब्लड शुगर कंट्रोल करना चाहते हैं, तो डाइट में मशरूम को शामिल कर सकते हैं। इसके सेवन से शुगर कंट्रोल करने में मदद मिलती है। कई शोध में दावा किया गया है कि मशरूम के सेवन से शुगर कंट्रोल में रहता है।

यह भी पढ़ें 

सेहत के लिए काफी फायदेमंद है लहसुन, पाए जाते हैं कई औषधीय गुण

Navy Day: पीएम मोदी बोले- नौसेना ने दृढ़तापूर्वक देश की रक्षा की

मशरूम

मशरूम सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इसमें विटामिन डी, सेलेनियम, जिंक, प्रोटीन, एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटी-डायबिटिक, एंटी वायरल एंटी कैंसर और एंटी माइक्रोबियल के गुण पाए जाते हैं। ये सभी आवश्यक गुण सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं। इसके सेवन से मधुमेह में फायदा मिलता है।

कई शोधों में खुलासा हो चुका है कि मशरूम के सेवन से शुगर कंट्रोल में रहता है। इसमें ग्लाइसेमिक इंडेक्स बहुत कम होता है। इसके लिए मधुमेह के मरीज मशरूम का सेवन कर सकते हैं। अगर आप मधुमेह के मरीज हैं और शुगर कंट्रोल करना चाहते हैं, तो मशरूम का सेवन कर सकते हैं। खासकर, मशरूम के सूप का सेवन अधिक फायदेमंद होता है।

मशरूम सूप के फायदे

-मशरूम सूप के सेवन से शरीर में रक्त संचार सही से होता है। इसमें सेलेनियम पाया जाता है, जो रक्त प्रवाह को सही करता है। सेलेनियम रिच फूड्स खाने से हृदय भी सेहतमंद रहता है।

-इसमें एंटीऑक्सीडेंट और पोटेशियम के गुण पाए जाते हैं, जो नर्वस सिस्टम को सही रखने में सहायक होते हैं।

-मशरूम सूप के सेवन से विटामिन डी की कमी दूर होती है।

-वहीं, विटामिन-सी की मौजूदगी की वजह से इम्यून सिस्टम भी मजबूत होता है।

-इसमें फाइबर प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। फाइबर रिच फूड्स के सेवन से बढ़ते वजन को कंट्रोल करने में मदद मिलती है।

-मशरूम में फाइटोकेमकेमिकल्स के गुण पाए जाते हैं, जो ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में सहायक होते हैं। इसके लिए शुगर के मरीज मशरूम सूप का रोजाना कर सकते हैं।

Mushroom Soup, Mushroom soup is a boon for diabetic patients, Mushroom Soup for diabetic patients,

डिस्क्लेमर: उपरोक्त सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन्हें किसी डॉक्टर की सलाह के तौर पर न लें। बीमारी या संक्रमण के लक्षणों की स्थिति में चिकित्सक की सलाह जरूर लें।

Continue Reading

हेल्थ

दिल्ली में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी का क्रम लगातार जारी है. अस्पतालों और नर्सिंग होम्स में अकेले डेंगू के मरीजों में भारी संख्या में इजाफे की सूचना है. दिल्ली नगर निगम के आंकड़ों के मुताबिक साल 2024 में डेंगू के अब तक 4533 मरीज सामने आए हैं. इनमें 472 मरीज नवंबर माह के भी शामिल हैं.

एमसीडी की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में इस साल अब तक मलेरिया के 728 और चिकनगुनिया के 172 केस दर्ज हुए हैं.

डेंगू एक गंभीर वायरल संक्रमण है, जो एडीज़ मच्छर के काटने से फैलता है। इसके होने से मरीज को शरीर में कमजोरी लगने लगती है और प्लेटलेट्स डाउन होने लगते हैं। एक आम इंसान के शरीर में 3 से 4 लाख प्लेटलेट्स होते हैं। डेंगू से ये प्लेटलेट्स गिरते हैं। डॉक्टरों का मानना है कि 10 हजार प्लेटलेट्स बचने पर मरीज बेचैन होने लगता है। ऐसे में लगातार मॉनीटरिंग जरूरी है।

डॉक्टरों के अनुसार, डेंगू के मरीज को विटामिन सी से भरपूर फल खिलाना सबसे लाभकारी माना जाता है। इस दौरान कीवी, नाशपाती और अन्य विटामिन सी से भरपूर फ्रूट्स खिलाने चाहिए। इसके अलावा मरीज को ज्यादा से ज्यादा लिक्विड डाइट देना चाहिए। इस दौरान मरीज को नारियल पानी भी पिलाना चाहिए। मरीज को ताजा घर का बना सूप और जूस दे सकते हैं।

Continue Reading

Trending